Saturday, 8 September 2018

कृषि क्षेत्र में बढ़ी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता

कृषि क्षेत्र में भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता अहम् रूप लेती जा रही है। एशिया से लेकर यूरोपीय देशों ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से न सिर्फ कृषि उपकरणों को अपग्रेड किया है, बल्कि कृषि उत्पादों के भंडारण से लेकर मार्केटिंग और भुगतान की समस्त प्रणाली को इससे जोड़ दिया है। जिसके सकारात्मक परिणाम दुनिया को एक नया सन्देश दे रहे है। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की बात करने तो वर्ष 2016 में एग्रीडिजिटल नामक कम्पनी ने पहली बार इसका इस्तेमाल किया और करीब 24 टन अनाज की सफलतापूर्वक बिक्री की।

सहकारिता अभियान से जुड़े किसान

इसी से प्रेरणा लेकर करीब 1 हज़ार उपयोगकर्ता एक वर्ष के भीतर ही इस प्रणाली में शामिल हो गए, क्यूंकि इसमें कृषि उत्पादों को बहुमुखी विकास मिला तोह किसानो से लेकर व्यापारियों का भी भरोसा बढ़ा। इसी तरह से एग्रीलेज़र नामक मोबाइल ऐप जो की ब्लॉकचेन पर ही आधारित है, की मदद से अफ्रीका में विशेषकर छोटे किसानों को सहकारिता अभियान के साथ जोड़ा गया। वहीँ दूसरी तरफ अमेरिकी संगठन फार्मशेयर संपत्ति स्वामित्व, सामुदायिक सहयोग, और स्थानीय रूप से आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्थाओं के नए रूप बनाने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य ब्लॉकचेन का उपयोग शेयरों को टोकन करना, स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करना व् संसाधन साझा करना है।

न्यूज़ डॉग शेयर के अनुसार ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के क्रम में ओलिवाकॉइन भी एक प्रमुख नाम है, जो की जैतून से जुड़ा है। यह प्लेटफार्म क्रिप्टोकरेंसी और ट्रेसिबिलिटी सिस्टम के साथ जैतून तेल उत्पादकों को समग्र वित्तीय लागत को कम करने, पारदर्शिता बढ़ाने और उन्हें वैश्विक बाजारों तक आसानी से पहुंचाने की व्यवस्था करता है। ज़ेडनेट के मुताबिक एग्रीडिजिटल के उपयोग या किसी अन्य ब्लॉकचेन में शामिल होने के बाद यूरोपीय देशों में किसानों को बीमा, लोन और अन्य बैंकिंग सुविधाएं सिद्धे और सरल तौर पर मुहैया कराना संभव हो सका।  इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी निवेशक और व्यापारियों को कृषि आधारित उद्योगों के प्रति आकर्षित करने में ब्लॉकचेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

The post कृषि क्षेत्र में बढ़ी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2NrV7R9
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

No comments:

Post a Comment