Showing posts with label IFTTT Ashwani Vashistha. Show all posts
Showing posts with label IFTTT Ashwani Vashistha. Show all posts

Friday, 5 October 2018

आईसीओ के लिए आस्ट्रेलिया में लागू होंगे नए क्रिप्टो रेग्युलेशन

क्रिप्टो रेग्युलेशन को लेकर एएसआईसी डेटा

ऑस्ट्रेलियाई सिक्योरिटीज एंड इंवेस्टमेंट कमीशन (एएसआईसी) डिजिटल मुद्रा विनिमय को विनियमित करने और बेहतर निवेशक सुरक्षा प्रदान करने के लिए आईसीओ को लेकर नए क्रिप्टो रेग्युलेशन लागू करने की तैयारी कर रहा है। इस कदम से डिजिटल करेंसी में सुरक्षा और पारदर्शिता लायी जायेगी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में आस्ट्रेलिया का क्रिप्टो बाजार तेज़ी से प्रसार कर रहा है। अभी तक 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज़ की जा चुकी है। आस्ट्रेलियन सरकार इस औसत को बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है ताकि निवेशकों को सुरक्षा के साथ साथ राज्य सरकार को राजस्व में भी इज़ाफ़ा मिले।

एएसआईसी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है की 2018-2022 के दौरान ब्लॉकचेन या वितरित खाता प्रौद्योगिकी (डीएलटी) ऑस्ट्रेलियाई वित्तीय सेवा उद्योग में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की कवायद तेज़ की जा रही है। मुख्य रूप से आईसीओ पर निगरानी के लिए विशेष टीम बनायी गयी है जो की ग्राहक की अवस्था से लेकर ट्रेडिंग प्लेटफार्म की सभी जानकारियां एजेंसी तक पहुंचाएंगी। एजेंसी की रिपोर्ट के बाद नए क्रिप्टो रेग्युलेशन की रूपरेखा तैयार कर इसे सरकारी मंज़ूरी के लिए भेज दिया जायेगा। उम्मीद है की साल के अंत तक नए नियामक को लागू करने के प्रयास किये जा रहे है।

क्रिप्टोवेस्ट के अनुसार क्रिप्टो रेग्युलेशन को लेकर एएसआईसी डेटा एनालिटिक्स का तेजी से उपयोग कर रहा है। 2017 की पहली छमाही के दौरान रेग टेक में वैश्विक निवेश 60 सौदों से $ 591 मिलियन था। इस अवधि के लिए, एएसआईसी ने आईसीओ सहित उभरते उत्पादों की निगरानी करते हुए बाजार बुनियादी ढांचे प्रदाताओं को क्रिप्टो एक्सचेंजों को विनियमित करने के सिद्धांतों को लागू करने के लिए एक नया ढांचा तैयार करने की योजना बनायी । रेड्डिट के मुताबिक आईसीओ व्यापार को लेकर ऑस्ट्रलियाई सरकार नियामकों में जो फेरबदल करने जा रही है उनमें कंपनियों के प्रति अधिक सख्ताई नहीं बरती जायेगी जबकि निगरानी में रखने के लिए गठित टीमों को ख़ास अधिकार देने की भी कोशिशें हो रही है।

The post आईसीओ के लिए आस्ट्रेलिया में लागू होंगे नए क्रिप्टो रेग्युलेशन appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2zTH1AB
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

ब्लॉकचेन सॉल्यूशन से सुगम होगी हवाई यात्रा

ब्लॉकचेन सॉल्यूशन को लेकर फ़्रांस केएलएम एयरलाइंस

दुनिया की प्रमुख एयरलाइंस में शामिल एयर फ़्रांस – केएलएम ग्राहकों को हवाई यात्रा के दौरान सुविधा देने के लिए ब्लॉकचेन सॉल्यूशन को अपनाने जा रही है। योजना में स्विट्ज़रलैंड के एक स्टार्टअप वाइंडिंग ट्री के साथ करार किया है। स्टार्टअप कम्पनी हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों की आवश्यकताओं और सुविधा के लिए ज़रूरी क़दमों और उपायों का पता लगाएगी साथ ही एयरलाइंस की कार्गो सेवा को बेहतर बनाने के लिए भी सुझाव देने का काम करेगी। ताकि प्रस्तावित योजनाओं को सही ढंग से लागू किया जा सके।

वाइंडिंग ट्री बीटा संस्करण

डिस्ट्रिब्यूटेड लेज़र टेक्नोलॉजी ने न सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग को मज़बूत किया है बल्कि अन्य उद्योगों को भी प्रभवित किया है क्यूंकि यह तकनीक लागत कम करती है और काम में पारदर्शिता लाती है। इस प्रभाव के चलते ही फ़्रांस केएलएम ने ब्लॉकचेन सॉल्यूशन को अपनाने का निर्णय लिया और इस कार्य में वाइंडिंग ट्री के साथ समझौता हुआ। बता दें की वाइंडिंग ट्री एयरलाइन स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम वर्तमान में कंपनी के सार्वजनिक रोडमैप के अनुसार अपने अल्फा संस्करण में है। यह एक स्विस स्टार्टअप होटल बुकिंग सेवा का भी परीक्षण कर रही है। दोनों समाधानों को वाइंडिंग ट्री बीटा संस्करण 1.0 में लागू किया जाएगा, जो इस साल के अंत तक लाइव होगा। इसके साथ साथ कंपनी का अपना टोकन, वाइंडिंग ट्री (एलआईएफ) है, जो की ग्राहकों को छोटे निवेश की सुविधा देता है।

क्रिप्टोवेस्ट के मुताबिक ब्लॉकचेन सॉल्यूशन को लेकर फ़्रांस केएलएम एयरलाइंस समझौते से काफी उम्मीदें है। यात्रियों की परेशानियों को हल करने, टिकटिंग प्रणाली को मज़बूती देने और प्री बुकिंग जैसी तमाम सुविधाओं में तेज़ी आएगी। बतौर इनवेस्टिंग डॉट कॉम एयरलाइंस को ब्लॉकचेन प्रणाली से काफी मदद मिलेगी। मुख्य रूप से कार्गो में क्लीयरेंस और बुकिंग स्तरों में सुधार किया जा सकता है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं को सुविधाजनक बनाया जा सके। एविएशन के साथ साथ सड़क परिवहन में भी इसके इस्तेमाल की योजना पर काम चल रहा है।

The post ब्लॉकचेन सॉल्यूशन से सुगम होगी हवाई यात्रा appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2zTcumi
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

Thursday, 4 October 2018

ब्लॉकचेन सिक्युरिटी सिस्टम से अपग्रेड होता इज़रायली साइबर विभाग

ब्लॉकचेन सिक्युरिटी सिस्टम के अपग्रेडेशन

इज़रायल के सरकारी नियामक इज़राइल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (आईएसए) ने अपने साइबर विभाग और और अधिक सुरक्षित और अपग्रेड करने के लिए ब्लॉकचेन में भरोसा जताते हुए इसके इस्तेमाल को प्राथमिकता दी है। आईएसए ने मेसेजिंग सिस्टम में सुधार के लिए इसकी पहल की है। यह सिस्टम सरकारी और अन्य संस्थाओं के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है, जिन पर सरकार का नियंत्रण है। इसे येल का नाम दिया गया है जो की अपग्रेडेशन के साथ मेसेजिंग सिस्टम में काम करेगा। सरकार का दावा है की ब्लॉकचेन सिक्युरिटी सिस्टम से साइबर विभाग को अधिक सुरक्षा और गोपनीयता से काम करने की व्यवस्था स्थापित होगी।

मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टोकरेंसी के लिए  नियामक

साइबर विभाग के अलावा इज़रायल सरकार स्विट्ज़रलैंड के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टोकरेंसी के लिए नए नियामक स्थापित करने पर काम कर रही है। साथ ही ब्लॉकचेन के प्रयोग को लेकर मतदाता प्रणाली और एजेंसी मे दर्ज़ कंपनियों की जानकारी साझा करने की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने को भी मुख्य रूप से नियोजित कर रही है। मतदाता प्रणाली में प्रयोग के बाद दूर दराज़ के सदस्य आईएसए की बैठकों में हिस्सा ले सकेंगे। जबकि विनियमित कंपनियां अपनी सारी जानकारी सीधे नियामक के पास साझा कर सकेंगी।

न्यूज़ डॉग शेयर के अनुसार ब्लॉकचेन सिक्युरिटी सिस्टम के अपग्रेडेशन के बाद धोखाधड़ी का सामना करने के लिए मजबूत समाधान प्रदान होगा, क्योंकि इसका उपयोग संचार की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के साथ-साथ पोस्ट-फैक्टो संपादन या अनुचित हटाने के खिलाफ सुरक्षा के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही सरकारी तंत्र की जानकारिया लीक होने से भी बच जाएंगी बतौर मीडियम और कॉइन टेलीग्राफ नए सिस्टम से विभाग को विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए एक और परत की मदद मिलेगी । आईएसए द्वारा उपयोग किए गए ब्लॉकचेन समाधान को आईटी फर्म टाल्डोर द्वारा विकसित किया गया था। जो की लम्बे समय से सुरक्षा एजेंसी के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है।

The post ब्लॉकचेन सिक्युरिटी सिस्टम से अपग्रेड होता इज़रायली साइबर विभाग appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2xY6Qhw
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

जल परियोजनाओं के लिए उपयोगी ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट

ब्लॉकचेन आधारित प्रोजेक्ट की संख्या में वृद्धि

जल संरक्षण से लेकर सीवेज समस्याओं के निवारण के लिए ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट काफी उपयोगी साबित हो रहे है। विभिन्न देशों और निजी क्षेत्र की कंपनियां जल परियोजनाओं को ब्लॉकचेन आधारित प्लेटफार्म से जोड़कर विकास के कार्य कर रही हैं। अधिकतर प्रोजेक्ट में क्रिप्टोकरेंसी का भी व्यापक इस्तेमाल सम्भव हो पा रहा है। जिसके चलते माल्टा और बेलारूस जैसे देशों की आर्थिक स्तिथि में तेज़ी से सुधार दर्ज़ हो रहा है। क्रिप्टोकरेंसी कम्पनी वाटरचेन के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में पर्यावरण संरक्षण और वाटर हार्वेस्टिंग में ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट के महत्व के बारे बताया गया है।

कार्यपालिका और जल निगम की परेशानियां

हाल ही में एक कम्पनी ओरिजिन क्लेयर ने अपना पक्ष रखते हुए जल प्रबंधन को लेकर कई चरणों पर हो रहे अपग्रेडेशन को लेकर विचार साझा किये। जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से कार्यपालिका और जल निगम की परेशानियों के के बारे में बताया गया। जहाँ पानी की निकासी और पानी को साफ़ करने वाली प्रक्रिया को काफी पिछड़ा माना गया, साथ ही जल उपचार को लेकर नयी तकनीक के इस्तेमाल की प्राथमिकता पर जोर दिया गया। वाटरचैन के लिए शुरुआती प्रोत्साहन छोटे, विकेन्द्रीकृत प्रणालियों के बेहतर वित्त पोषण की आवश्यकता से महसूस किया जा रहा है जिसका हल ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट हैं।

बतौर न्यूज़ डॉग शेयर क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते प्रसार और इस्तेमाल के चलते ब्लॉकचेन आधारित प्रोजेक्ट की संख्या में वृद्धि दर्ज़ की गयी है। उदाहरण के तौर पर वाटर चेन टोकन का नाम है, जो की निजी जल उपचार प्रणालियों के लिए एक वित्तीय मंच तैयार करने में मदद करता है। ताकि केंद्रीय जल उपचार प्रणालियों को आवंटित करने का काम आसानी से किया जा सके। डिजिटल जर्नल के अनुसार ब्लॉकचेन परियोजनाओं के इस्तेमाल से सीवेज सिस्टम को जोड़ने और सीवेज लाइन या ऑन-साइट सिस्टम चलाने का विकल्प भी उपलब्ध होता है। जिससे एजेंसियों को काम करने में सुविधा और तेज़ी मिलती है

The post जल परियोजनाओं के लिए उपयोगी ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2DWyfFH
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर संचालित होगा कोक का व्यापार

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी आधारित मंच का उपयोग

प्रसिद्ध पेय कोका कोला जल्दी ही ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित प्लेटफार्म के ज़रिये ग्राहकों तक पहुँच सकती है। ब्रासिल के एक आईटी विशेषज्ञ ने लाइटनिंग नेटवर्क पर संचालित वेंडिंग मशीन को बनाया है, जो की बिटकॉइन के इस्तेमाल को समर्थन कर ग्राहक को कोका कोला प्रदान करेगी। हालांकि कम्पनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस वेंडिंग मशीन के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की गयी है। लेकिन फिर भी ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के बाजार में यह चर्चा का विषय बनी हुई है।

बीटीसी का उपयोग

ब्रासिल के हार्डवेयर हैकर ने वेंडिंग मशीन के लिए रास्पबेरी पाई, वॉटर पंप, टच स्क्रीन, कुछ लकड़ी, और निश्चित रूप से कुछ प्रोग्रामिंग जानकारियों का इस्तेमाल कर इसे लाइटनिंग नेटवर्क पर स्थापित किया है। जिसके ज़रिये ग्राहक बीटीसी का उपयोग कर कोका कोला ले सकता है। इसके लिए मशीन में स्थापित क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा बीटीसी के प्रयोग के लिए वॉलेट के ज़रिये ही भुगतान करना संभव होगा। मशीन की कार्यप्रणाली के बाद माना जा रहा है की बिटकॉइन का प्रयोग करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी और लाइटनिंग नेटवर्क के ज़रिये व्यापार को गति और बढ़ावा मिलेगा। कोका कोला जैसे उत्पाद के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित कार्य करने वाले प्लेटफार्म में इस तरह है का यह पहला प्रयोग है।

क्यूरिस के मुताबिक लाइटनिंग नेटवर्क पर चलने वाली इस वेंडिंग मशीन को लेकर कोका कोला कम्पनी की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी है, चूँकि मशीन का समबन्ध कम्पनी से नहीं है तो इसकी उपयोगिता को लेकर विशेषज्ञ तर्क वितर्क कर रहे है। अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है की कम्पनी इस तरह के ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी आधारित मंच का उपयोग करेगी या नहीं। वहीं द नेक्स्ट वेब के अनुसार कोका कोला के वितरण को लेकर बिटकॉइन को स्वीकार करने के समबन्ध में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। बावजूद इसके वेंडिंग मशीन ने कई और कंपनियों को आकर्षित किया है।

The post ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर संचालित होगा कोक का व्यापार appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2zQKob8
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

Saturday, 29 September 2018

गेमिंग कंपनियों को प्रोत्साहन देती ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी

ब्लॉकचेन टेक्नोलाजी के पूर्णत प्रयोग के बाद व्यापारियों

गेमिंग की दुनिया में यूँ तो नए गेम और स्टाइल बाजार में उतारे जा रहे है लेकिन फिर भी गेमिंग कंपनियां अपने अस्तित्व को मज़बूती देने के लिए अब ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से निर्भर होना चाहती है। इसकी झलक फ़्रांस में आयोजित सम्मलेन में दिखाई दी, जहाँ प्रमुख गेमिंग कंपनियों ने एक समूह बनाया। जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉकचैन आधारित तकनीक और विकास की योजनाओं पर काम होगा। समूह को ब्लॉकचेन गेम एलायंस का नाम दिया गया है।

इन-गेम आइटमों को ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन

फ़्रांस में ब्लॉकचेन सम्मलेन के दौरान गठित हुए एलायंस में अल्टो, गिम्ली, फिग, यूबिसोफ्ट, अल्ट्रा, बी 2 एक्सपैंड, कंसेन्सिस, एवरड्रीम सॉफ्ट और एनजिन जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल है। सभी कंपनियां अपने अपने स्तर पर जानकारी जुटाने से लेकर शोध कार्य करेंगी और इसके परिणामों को संयुक्त रूप से साझा किया जायेगा। ताकि अन्य कंपनियां इसका फायदा ले सकें। साथ ही एलायंस ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के लिए कुछ रोमांचक उपयोग मामलों में इंटरलिंक्ड वातावरण के साथ कई गेम में वर्णों का उपयोग करेगा । इन-गेम आइटमों को ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन का उपयोग करके उन वस्तुओं के मूल्य को बढ़ाने और गेम के बाहर उपयोग करने के नए तरीके प्रदान करना भी इसका अहम् काम होगा।

बिटकॉइन मैगजीन के मुताबिक ब्लॉकचेन टेक्नोलाजी के पूर्णत प्रयोग के बाद व्यापारियों और यूज़र्स को इन-गेम पेमेंट गेटवे और सब्सक्रिप्शन फीस के लिए भुगतान करने की सुरक्षित और तेज़ गति प्रकिया मुहैया कराना सरल हो जायेगा। नैस्डैक के अनुसार एलायंस के प्रयासों के बाद ऑनलाइन गेमिंग के दौरान क्रिप्टो टोकन करने वाले यूज़र्स को काफी सुविधा होगी। साथ ही गेमिंग कंपनियां इंटरचेंज के ज़रिये ग्राहक की रूचि के हिसाब से गेम प्रदान कर सकेंगी। एक तरफ जहाँ खेल प्रेमियों को इसके लिए अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करना होगा, वहीँ कंपनियों को सीधे ट्रेडिंग प्लेटफार्म से जुड़ने का मौका भी मिलेगा।

The post गेमिंग कंपनियों को प्रोत्साहन देती ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2OolWG8
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

ब्लॉकचेन कम्पनी प्रोत्साहन के लिए स्विट्ज़रलैंड करेगा नियमों में बदलाव

ब्लॉकचेन कम्पनी को बढ़ावा देने के लिए स्विट्ज़रलैंड

क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन कम्पनी को बढ़ावा देने के लिए स्विट्ज़रलैंड सरकार बैंकिंग नियमों में बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है, ताकि वर्तमान में चल रही कंपनियां वित्तीय सेवाओं में सहज महसूस कर सकें। वहीँ स्टार्टअप्स को भी प्रोत्साहन मिल सके। स्विस बैंक एसोसिएशन (एसबीए) ने हाल ही में स्विस बैंकों को दिशानिर्देशों की नयी निति जारी की है,जो की कंपनियों और ट्रेडिंग प्लेटफार्म को व्यापर के लिए असीमित क्षेत्र मुहैया कराने में कारगर साबित होंगी।

 ब्लॉकचेन और क्रिप्टो आधारित 500 कंपनियां

गौरतलब है की फिलहाल स्विट्ज़रलैंड में 500 से अधिक ब्लॉकचेन और क्रिप्टो आधारित कंपनियां काम कर रही है जबकि करीब 200 स्टार्टअप्स योजनाएं पाइपलाइन में है। ऐसे में राज्य सरकार क्रिप्टो वैली के साथ साथ सम्पूर्ण देश में बैंकिंग सेवाओं को आसान और तेज़ बनाने का प्रयास कर रही है। ताकि निवेशकों और ट्रेडिंग प्लेटफार्म स्टार्टअप्स को काम करने के आज़ादी मुहैया कराई जा सके। एसबीए ने आईसीओ आयोजित करने वाले क्रिप्टो स्टार्टअप के लिए कई सिफारिशें जारी की हैं। जिसमें केवाईसी के अलग-अलग सेट शामिल हैं , फर्मों के लिए एएमएल प्रक्रियाएं जो आईसीओ के माध्यम से वित्तीय मुद्राओं और आईसीओ के रूप में क्रिप्टोकरेंसी के रूप में फंड उत्पन्न करने के रूप में धन जुटाने का काम कर रही कम्पनी को आसान लोन प्रकिया और पंजीकरण शामिल हैं।

क्रिप्टो न्यूज़ इंडिया के मुताबिक ब्लॉकचेन कम्पनी की तादाद बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार गंभीर रुख बनाये हुए है। यही वजह है की बैंकिंग नियमों में बदलाव के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि व्यापार के साथ साथ नियामक एजेंसियां भी नरमी बरत सकें। बतौर कॉइन टेलीग्राफ स्विट्ज़रलैंड माल्टा और चीन के क्रिप्टो और ब्लॉकचेन कंपनियों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कायम कर रहा है। एशिया के अलावा बड़ी संख्या में यूरोप से भी निवेशक यहाँ आगमन कर रहे है, इससे सरकार काफी उत्साहित है। नियमों में बदलाव के बाद यहाँ कंपनियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।

The post ब्लॉकचेन कम्पनी प्रोत्साहन के लिए स्विट्ज़रलैंड करेगा नियमों में बदलाव appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2IpYaEh
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

खाद्य तेल व्यवसाय के लिए उपयोगी ब्लॉकचेन सॉल्यूशन

ब्लॉकचेन सॉल्यूशन की उपयोगिता

वाणिज्यिक व्यापार के साथ साथ ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी कमोडिटी क्षेत्र को भी प्रभावित कर रही है। खाद्य तेलों के निर्माता और विक्रेताओं के अलावा पॉम तेल इंडस्ट्री भी ब्लॉकचेन सॉल्यूशन की उपयोगिता कर रही है। इस सम्बन्ध में सस्टेनेबिलिटी एश्योरेंस एंड इनोवेशन एलायंस नामक समूह इसके व्यापक प्रयोग पर योजना बना रहा है ताकि उत्पाद की गुणवत्ता और मार्केटिंग को काम समय में ट्रैस किया जा सके।

 बाजार में तेल की मांग बढ़ी

पॉम तेल का उत्पादन क्षेत्र क़ाफी बड़ा है लेकिन समुचित व्यापारिक प्रणाली और व्यवस्था की कमी के चलते मात्र 17 फीसदी के आंकड़ें को ही संग्रहित किया जा सका है। यही वजह है की एक ऐसी परियोजना को अमल में लाने का प्रयास किया जा रहा है जो की इस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के साथ मज़बूती  प्रदान कर सके।

व्यापारी वर्ग आईओटी सेंसर के साथ ब्लॉकचैन को शिपिंग और परिवहन के अलावा पॉम तेल के उत्पादक के पंजीकरण से लेकर मार्केटिंग सभी को ब्लॉकचेन सॉल्यूशन के अंतर्गत शामिल करने की योजना पर काम कर रहा है। जिस तरह से वैश्विक बाजार में तेल की मांग बढ़ी है उसे देखकर उत्पादक उत्साहित है लेकिन व्यापर की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से अक्सर उम्मीद के अनुरूप परिणाम लेने में उसे हताशा ही मिलती है।

बिटकॉइनिस्ट डाट काम के अनुसार ब्लॉकचेन सॉल्यूशन के सहारे उन तमाम लोगों को मदद मिलेगी, जोकि प्रोसेसर, और संबंधित उपभोक्ता सामान निर्माता स्थिरता को बढ़ावा देने के दौरान समस्याओं को हल करने के तरीके से जूझ रहे हैं। ब्लॉकचेन प्रणाली के प्रयोग के बाद एक तरफ जहाँ पॉम तेल के उत्पादम की सही मात्रा का पता लगाया जा सकेगा। वहीँ दूसरी तरफ ट्रेसिंग भी आसान हो जायेगी टेकवॉयर एशिया डॉट काम के मुताबिक ब्लॉकचेन प्रणाली पर आधारित व्यवस्था के ज़रिये मिलावट करने वाले लोगों और पारदर्शिता को नुक्सान पहुंचाने वाले व्यापारियों के लिए नियामक को सही ढंग से लागू करना आसान हो जाएगा।

The post खाद्य तेल व्यवसाय के लिए उपयोगी ब्लॉकचेन सॉल्यूशन appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2NTCuqt
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

ब्लॉकचेन पेमेंट प्रोजेक्ट से विकसित हुआ दुबई वित्त विभाग

ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट के माध्यम से सड़क परिवहन

स्मार्ट सिटी दुबई के सरकारी महकमे भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से अपग्रेड हो रहे है। हाल ही में ऑनलाइन भुगतान सेवा दुबई पे को ब्लॉकचेन पेमेंट प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा गया इस कदम से सरकार को लेनदेन के मामलों के निपटारे और भुगतान में अधिक समय नष्ट नहीं करना होगा। जबकि धोखाधड़ी के मामलों से भी बचा जा सकेगा। माना जा रहा है की दुबई दुनिया का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहाँ सरकारी तंत्र से लेकर निजी विभाग सभी ब्लॉकचेन से लैस होंगे। आंकड़ों की माने तो वर्तमान में दुबई के करीब 22 विभागों में कार्य ब्लॉकचेन आधारित प्रणाली पर संचालित हो रहा है।

लेनदेन की प्रणाली को मज़बूती

गौरतलब है की दुबई डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस (डीओएफ) दुबईपे पर लेनदेन को सक्षम करने और किसी भी मुद्दे और विवादों को संबोधित करने के लिए दृश्यों के पीछे काम करता है। दुबईपे पोर्टल 27 सरकारी संस्थाओं और 14 अन्य गैर-सरकारी संस्थाओं से लेनदेन संभालता है। व्यापक कार्यक्षेत्र की वजह से ही राज्य सरकार ने इसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। स्मार्ट दुबई और इसकी सरकारी शाखा स्मार्ट दुबई सरकार प्रतिष्ठान (एसडीजी) का उद्देश्य स्मार्ट प्रौद्योगिकी के माध्यम से शहर में लेनदेन की प्रणाली को मज़बूती प्रदान देना है। वहीँ दूसरी ओर आईबीएम और कंसेंसिस जैसी बड़ी आईटी कंपनियां दुबई सरकार के लिए विशेष ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट तैयार कर रही है।

न्यूज़ डॉग शेयर के मुताबिक ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट के माध्यम से सड़क परिवहन, टूरिज़्म, रियल एस्टेट और मेडिकल क्षेत्र को विकसित किया जा चुका है।  जबकि हाल ही में दुबई पे के पहले चरण में, दुबई के दो सरकारी विभागों ने ब्लॉकचेन-आधारित सुलह प्रणाली का उपयोग किया है और पांच लाख लेनदेन की प्रक्रिया की है। बतौर तोशी टाइम्स ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुबई वर्ष 2020 तक विश्व का पहला स्मार्ट शहर बन जाएगा जहाँ सबसे अधिक विभागों में इस प्रणाली के ज़रिये कामकाज संभव होगा।

The post ब्लॉकचेन पेमेंट प्रोजेक्ट से विकसित हुआ दुबई वित्त विभाग appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2NRYrpK
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

ई वोटिंग में ब्लॉकचेन एप्लिकेशन को लेकर को एनएसई की पहल

ब्लॉकचेन एप्लिकेशन पर परिक्षण

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ई वोटिंग को लेकर जल्दी ही ब्लॉकचेन आधारित परियोजना को लागू कर सकता है। इसके लिए पहले चरण में परीक्षण का दौर पूरा किया जा चुका है। एनएसई ने पहल करते हुए आईटी कम्पनी एलिमेंटियल लैब्स के साथ मिलकर योजना पर काम किया है। जिसके परिणामस्वरूप इस व्यवस्था को ई वोटिंग प्रक्रिया में स्थापित किया  जायेगा। जहाँ एक्सचेंज के साथ साथ वित्तीय विभाग से जुडी एजेंसियां सीधे तौर पर कंपनियों में हो रहे परिवर्तन और जानकारी को आसानी से एकत्र करने में सक्षम हो सकेंगी।

सेबी, कंपनियों और आरटीए को मज़बूती

एनएसई वर्तमान में अपनी सूचीबद्ध कंपनियों के लिए ई-वोटिंग प्रक्रिया में सुधार के लिए एलिमेंटियल लैब्स द्वारा विकसित ब्लॉकचेन आधारित ई-वोटिंग सिस्टम का परीक्षण कर रहा है। जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण व्यवस्था में एक ब्लॉकचेन प्रणाली को स्थापित करना ताकि एक साझा नेटवर्क के माध्यम से बाजार नियामक सेबी, कंपनियों और आरटीए को मज़बूती के साथ जोड़ा जा सके। ब्लॉकचेन एप्लिकेशन के आधार पर एनएसई में सूचीबद्ध कंपनी द्वारा किसी भी चीज के बारे में अपने शेयरधारकों की जानकारी एकत्र करने के लिए पूरी तरह से पारदर्शी और सुरक्षित ई-वोटिंग प्रक्रिया संचालित की जा सकती है।

क्रिप्टो न्यूज़ इंडिया के मुताबिक वर्तमान में जिस ब्लॉकचेन एप्लिकेशन पर परिक्षण किये जा रहे हैं। उसे मुख्य रूप से हाइपरलेजर फ्रेमवर्क के आधार पर बनाया गया है। आईटी कम्पनी एलिमेंटियल लैब्स ने बैकेंड के प्लेटफार्म को मज़बूती देने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया है, जबकि फ्रंटलाइन का काम एनएसई के द्वारा ही नियंत्रित किया जायेगा। बतौर कॉइनटेलीग्राफ स्टॉक एक्सचेंज में ब्लॉकचेन एप को लेकर कम्पनी और एनएसई दोनों की तरफ से सकारात्मक रुझान देखे जा रहे है। मुख्य रूप से ई वोटिंग में प्रयोग करने के पीछे जांच एजेंसियों और अन्य वित्तीय क्षेत्रों से जुड़े विभागों को कंपनियों पर नज़र रखने के लिए मदद देना है। ताकि कम्पनी के सही उतार चढ़ाव और जानकारी जल्दी और स्पष्ट रूप से सभी के बीच एक ही मंच से साझा की जा सके।

The post ई वोटिंग में ब्लॉकचेन एप्लिकेशन को लेकर को एनएसई की पहल appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2zEGBh0
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

Thursday, 27 September 2018

क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नए विनयमन जारी करेगा माल्टा

क्रिप्टो विनियमन को लागू करने की उम्मीद

क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग को लेकर एक तरफ जहाँ विश्व के बड़े देशों में आपसे तालमेल की कमी और सरकार के हस्तक्षेप से रूबरू होना पड़ रहा है, वही क्रिप्टो व्यापार में माल्टा अपनी जड़ें जमा रहा है। वर्तमान में माल्टा विश्व में सबसे अधिक क्रिप्टो फ्रेंडली वातावरण प्रदान कर रहा है। बावजूद इसके निवेशकों को सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास में तेज़ी दिखा रहा है, यही वजह है की आगामी ब्लॉकचेन समिट से पहले माल्टा सरकार और अधिक सुविधाजनक माहौल प्रदान करने के लिए नए विनियमन को लागू करने जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है की नए विनियम को 1 नवंबर से प्रभावी कर दिया जायेगा।

ब्लॉकचेन और डीएलटी के लिए प्राथमिक क्षेत्राधिकार

माल्टा फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (एमएफएसए) और माल्टा डिजिटल इनोवेशन अथॉरिटी (एमडीआईए) के साथ विचार विमर्श करने के बाद, सरकार ने घोषणा की है कि अधिक से अधिक प्रतीक्षित वर्चुअल फाइनेंशियल एसेट्स एक्ट (वीएफए) और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी एरेंजमेंट एंड सर्विसेज एक्ट (आईटीएएस) 1 नवंबर, 2018 के रूप में प्रभावी हो। यह विनियम निवेशकों को सरल प्रक्रिया प्रदान करने के साथ साथ क़ानूनी संरक्षण भी मुहैया कराएगा सरकारी संस्थाएं माल्टा को ब्लॉकचेन और डीएलटी के लिए प्राथमिक क्षेत्राधिकार बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों का समर्थन करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

क्रिप्टोवेस्ट के अनुसार ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कंपनियों के लिए नए विनियमित ब्लॉकचेन द्वीप के लाभों को बढ़ावा देने के लिए आधिकारिक मंच बनाने के प्रयासों के चलते माल्टा सरकार अन्य देशों की मदद भी ले रहा है। ताकि तकनीकी रूप से पूर्ण व्यापार को विकसित किया जा सके। वेंचर केनवास के मुताबिक माल्टा क्रिप्टो व्यापार में सबसे अग्रीणी स्थान पर है यही वजह है की दुनियाभर से निवेशक माल्टा की तरफ रूख कर रहे हैं। पिछले एक साल में यहाँ 70 फीसदी से भी ज्यादा स्टार्टअप्स को सरकार ने संरक्षण दिया है। जबकि टैक्स में भी भारी छूट दी हुई है जुलाई2018 से चल रहे प्रयासों के बाद अब नवंबर माह में नए क्रिप्टो विनियमन को लागू करने की उम्मीद जताई गयी है।

The post क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नए विनयमन जारी करेगा माल्टा appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2xFDMuO
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस में लिस्टेड हुए ज़ैड कैश और कार्डनों

क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइन बेस ने ट्रेडिंग के दौरान

प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस ने निवेशकों को सुविधा देने और प्लेटफार्म को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से आवेदन प्रक्रिया में सुधार कर इसे आसान बनाया है। साथ ही ज़ैड कैश और कार्डनों को भी एक्सचेंज में लिस्टेड किया है। इससे पहले निवेशक बिटकॉइन, बिटकॉइन कैश, ईथर, ईथरियम क्लासिक और लाइटकोइन की ट्रेडिंग कर सकते थे। जबकि अन्य टोकन स्टेलर ल्युमेंस के लिए भी प्लेटफार्म पर विकल्प खोले गए है। कम्पनी का दावा है की नयी प्रक्रिया के तहत कॉइन बेस के निवेशकों की संख्या में इज़ाफ़ा होगा। जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी के एसेट बढ़ने की भी संभावनाएं है।

ज़ैड कैश और कार्डनों के यूज़र्स में वृद्धि

कॉइन बेस में पिछले कुछ समय से ट्रेडिंग प्लेटफार्म में बदलाव की योजना पर काम चल रहा था। काफी शोध और तकनीकी विषेशज्ञों की योजना के आधार पर अन्य टोकन की तरह ही मुख्य रूप से ज़ैड कैश और कार्डनों के साथ साथ स्टेलर ल्युमेंस को शामिल किया गया। देखा जा रहा था, की ज़ैड कैश और कार्डनों के यूज़र्स की संख्या में वृद्धि दर्ज़ की जा रही थी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने इन तीनो के टोकन को स्वीकार करने का निर्णय लिया।
नयी योजना के तहत कोई भी निवेशक अब सीधे तौर पर कोइन बेस ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर आवेदन कर सकता है।

बिटकॉइन मैगजीन के मुताबिक क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइन बेस ने ट्रेडिंग के दौरान गोपनीयता बनाये रखने और प्रोसेसिंग फीस में कटौती पर भी प्रमुखता से ध्यान दिया है। कम्पनी का मुख्य उद्देश्य क्रिप्टो बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है। बतौर सीएनबीसी डिजिटल करेंसी के सुरक्षित व्यापार और ग्राहकों को अधिक से अधिक विकल्प देने के लिए कम्पनी की तरफ से बड़े बद्लाव किये गए है। जिनके बाद टोकन, स्टेबल कोइन और फोर्क आदि के लेनदेन में बिना किसी शुल्क से आवेदन किया जा सकता है। जबकि ट्रेडिंग के दौरान भी कई तरह की प्रक्रियाओं को आसान बनाने का प्रयास किया गया है।

The post क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस में लिस्टेड हुए ज़ैड कैश और कार्डनों appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2R1O9kC
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

सोलर एनर्जी को विकसित करने के लिए आस्ट्रेलिया में नया ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट

सोलर एनर्जी ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट के ज़रिये रियल एस्टेट

आस्ट्रेलिया में ब्लॉकचेन तकनीक का प्रयोग तेज़ी से बढ़ रहा है, ख़ास तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र में सरकारी और निजी संस्थाएं ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट के माध्यम से योजनाओं को अमल में लाने के लिए प्रयासरत है। ताज़ा उदाहरण विसिनिटी नामक रियल एस्टेट कम्पनी है, जो की सोलर एनर्जी को विकसित करने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कम्पनी एडिलेड शहर के एक प्रमुख स्थान से परियोजना को आरम्भ करेगी जिसमें कुल 75 मिलियन अमरीकी डॉलर के निवेश की योजना तय की गयी है। परियोजना में राज्य की प्रमुख पावर लेज़र ने कम्पनी के साथ समझौता किया है।

पर्यावरण के प्रति  उपयोगिता

गौरतलब है की पावर लेजर पूरे ऑस्ट्रेलिया में वास्तविक समय में इस ऊर्जा को प्रबंधित करने के लिए आसपास के साथ साझेदारी में बनाई गई प्रणाली को वितरित करेगा। जिसके बाद ग्राहक सोलर एनर्जी और ब्लॉकचेन को स्टोर करने और इसका उपयोग करने के लिए अपने सोलर एनर्जी पैनलों का उपयोग करने में सक्षम होंगे। परीक्षण के तौर पर सबसे पहले इसे एडीलेड में एक मॉल कैसल प्लाजा में लागू किया जाएगा। परिणामस्वरूप दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से योजना को क्रियान्वित करेंगी पहले चरण में दक्षिण आस्ट्रेलिया में इसके प्रसार किया जायेगा। जहाँ लोगों को इसके फायदे और पर्यावरण के प्रति इसकी उपयोगिता को विस्तृत रूप देने पर ज़ोर दिया जायेगा।

बिटकॉइन एक्सचेंज गाइड के मुताबिक सोलर एनर्जी ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट के ज़रिये रियल एस्टेट कंपनियों को क्रिप्टो व्यापार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बतौर कॉइन टेलीग्राफ हाल ही में ऊर्जा क्षेत्र में ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है, क्योंकि अधिक कंपनियां प्रक्रिया की पारदर्शिता में सुधार करने और ऊर्जा खपत की निगरानी करने के साथ-साथ उन लोगों के लिए क्रिप्टोकरेंसी पुरस्कार देने के लिए इसका उपयोग करने पर केंद्रित हैं, जो की अपने घरों पर नवीकरणीय एनर्जी उत्पन्न करते हैं और यह आय के स्रोत के रूप में रखना चाहते हैं।

The post सोलर एनर्जी को विकसित करने के लिए आस्ट्रेलिया में नया ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2Q8QeKv
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

नए फीचर्स से लैस हुआ ट्रोन वॉलेट

ट्रोन वॉलेट के समुचित उपयोग के लिए

प्रमुख क्रिप्टो ट्रोन वॉलेट नए फीचर्स से लैस हो गया है, अब ग्राहक इसमें 30 से अधिक भाषाओँ के साथ लेनदेन कर सकेंगे और अधिकतर लेनदेन प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त शुल्क भी अदा नहीं करना होगा। कम्पनी की तरफ से इसे ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक माना जा रहा है। ट्विटर के माध्यम से दी गयी जानकारी में फिंगर इम्प्रेशन और पिनकोड की सुविधाओं जैसे करीब दो दर्जन नए फीचर वॉलेट में लिस्ट किये गए है।

फिंगरप्रिंट पहचान चिप, फेस डिटेक्शन

1.2.7 के नए संस्करण में फिंगरप्रिंट पहचान चिप, फेस डिटेक्शन और टच आईडी जैसी तकनीकों को जोड़ा गया है। ताकि वॉलेट को अधिक सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल में लाया जा सके। ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कम्पनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा की है। जहाँ अपग्रेडेड ट्रोन वॉलेट के सही ढंग से उपयोग करने के बारे में बताया गया है। साथ ही सिक्योरिटी लेयर को भी विस्तृत रूप से समझाया गया है। नए फीचर्स में मुख्य रूप से यूएक्स डिजाइन,ओपन सोर्स एंड प्राइवेसी ,पूरी तरह से विकेन्द्रीकृत पी 2 पी वॉलेट और स्थानीय गुप्त एन्क्रिप्शन और पिनकोड की प्रक्रिया को अपग्रेड किया गया है। इनके माध्यम से यूज़र्स को अधिक सुरक्षित होने का दावा किया जा रहा है।

बतौर क्रिप्टो न्यूज़ इंडिया ट्रोन वॉलेट के समुचित उपयोग के लिए क्रिप्टो हैंडबुक को भी समर्थित किया है। मुख्य बात यह है की फिलहाल इसे एंड्रॉयड यूज़र्स ही इस्तेमाल कर सकते है, यानी की अपग्रेडेड वर्ज़न को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीँ दूसरी ओर कॉइन फ्रेंज़ी के मुताबिक वॉलेट को आईओएस यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, चूँकि एप्पल स्टोर क्रिप्टो से सम्बंधित नियम व् शर्तों को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा है। लेकिन एप्पल से मंज़ूरी के लिए कम्पनी की तरफ से आवेदन जारी किया गया है।

The post नए फीचर्स से लैस हुआ ट्रोन वॉलेट appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2zz2H4N
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

Saturday, 22 September 2018

हाईब्रिड क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर होगी सबसे तेज़ ट्रेडिंग

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हाईब्रिड

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हाईब्रिड अभी तक के सबसे तेज़ ट्रेडिंग प्लेटफार्म को लांच करने का दावा कर रहा है जहाँ एक सेकेण्ड में 40 मिलियन के लेनदेन की बात कही जा रही है नए पीओआर प्रक्रिया को केंद्रीयकृत और विकेन्द्रीकृत दोनों प्लेटफार्म पर संचालित किया जाएगा माना जा रहा है की इस कदम से हाईब्रिड के यूज़र्स की संख्या में भारी इज़ाफ़ा हो सकता है और बाजार में और कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा कर सकता है।

तकनीकी रूप से काफी मज़बूत

नयी प्रक्रिया को बेक्सम का नाम दिया गया है इसके माध्यम से एल्गोरिदम, प्रूफ ऑफ राउंड्स (पीओआर) के साथ ब्लॉकचेन और डीएजी हाइब्रिड शामिल है। उपयोगकर्ता की संपत्ति पूरी तरह से संरक्षित और सुरक्षित रूप से संग्रहीत करने के लिए लक्ष्य सुनिश्चित करते हुए लेनदेन संबंधी प्रसंस्करण गति को बढ़ाने के लिए नए प्लेटफार्म को विकसित किया गया है, क्यूंकि ये दोनों प्रक्रियाओं में काम करता है। इस लिहाज़ से इसे तकनीकी रूप से काफी मज़बूत है ताकि ट्रडिंगके दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके पीओआर ब्लॉकचैन के सभी संबंधित लाभ प्रदान करता है, जिससे एक्सचेंज उपयोगकर्ता के अनुकूल और सुरक्षित हो जाता है, जबकि नए ब्लॉक जोड़ने, उत्पन्न करने और अनुमोदित करने में भी तेजी आती है। इसलिए, बेक्सम हाइब्रिड एक्सचेंज, एक साथ बड़ी मात्रा में लेनदेन को संसाधित करने में सक्षम है।

एएमबीक्रिप्टो के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बेक्सम को लेकर हाइब्रिड काफी उत्साहित है प्लेटफार्म को एल्गोरिदम आधारित प्रक्रिया पर संचालित करने की योजना के आधार पर निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश की गयी है। ट्रेडिंग में सुरक्षित और तेज़ी कायम रखने के लिए अपग्रेडेशन के कई चरण निर्धारित किये गए है क्रिपटोप्स के मुताबिक हाइब्रिड बेक्सम के टोकन की बिक्री के लिए नवंबर का समय तय किया गया है। इससे पहले अक्टूबर तक प्रक्रिया को पूरी तरह से अमल में लाकर 150 मिलियन बीएक्सए टोकन जारी करने की योजना पर काम शुरू किया जायेगा।

The post हाईब्रिड क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर होगी सबसे तेज़ ट्रेडिंग appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2ptw8zp
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

Friday, 21 September 2018

दक्षिण कोरिया में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को गति देगा ओके कैशबैग

दक्षिण कोरिया में ब्लॉकचेन टेक्नोलाजी को गति

दक्षिण कोरिया में ब्लॉकचेन टेक्नोलाजी को गति प्रदान करने के लिए राज्य की बड़ी टेलीकॉम कम्पनी एसके प्लेनेट ने नयी परियोजना के तहत संयुक्त मंच तैयार करने की कवायद आरम्भ कर दी है। प्रारम्भिक चरण में आईसीओएन फाउंडेशन के साथ मिलकर ओके कैशबैग के ज़रिये देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है। गौरतलब है की कोरिया में आधे से अधिक आबादी तक ओके कैशबैग की पहुंच है, और वर्तमान में करीब 40 मिलियन ग्राहकों को सेवा दे रहा है।

टेलीकॉम के साथ वित्त विभाग का अपग्रेडेशन

आईसीओएन फाउंडेशन कोरिया में सबसे बड़ी दूरसंचार कम्पनी है,एसके प्लेनेट के साथ समझौते के बाद कम्पनी का लक्ष्य 40 मिलियन ग्राहकों के आंकड़े को पार कर नए निवेशकों और अन्य छोटी कंपनियों को साथ लाकर ब्लॉकचेन टेक्नोलाजी सेवाओं को समुचित ढंग से स्थापित करना है। ओके कैशबैग लम्बे समय से कोरिया में ग्राहको को सेवा देती आ रही है और ग्राहक काफी भरोसा भी करते है। यही वजह है की एसके प्लेनेट उत्पादों को ग्राहकों के बीच भेजना चाहती है, हालांकि अभी तक किसी भी कम्पनी की तरफ से सार्वजनिक तौर पर इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। जिससे पता चले की योजना की रूपरेखा क्या में काम करेगी।

द नेक्स्ट वेब के मुताबिक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के समुचित इस्तेमाल को लेकर राज्य की बड़ी कंपनियों के साथ सहभागिता करने के एसके प्लेनेट और आईसीओएन फाउंडेशन दोनों ही शोध कर रहे हैं। हालांकि आईसीओएन ने कभी भी अपना सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स नहीं बनाया है, जिसने यह मूल्यांकन करना मुश्किल बना दिया है कि इसका नेटवर्क कितना अच्छा है और यह किस हद तक ग्राहकों को सुविधा दे सकता है। बतौर न्यूज़ लॉकर क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचैन इवेंट को लेकर कम्पनी काफी उत्साहित है। माना जा रहा है की निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ख़ास तरह के वॉलेट का निर्माण किया जा रहा है। क्यूंकि कई चरणों में क्रिप्टो को लेकर कोरियन सरकार की तरफ से प्रतिबन्ध की बात सामने लेकिन पूरी तरह से इसे लागू नहीं किया गया है।

The post दक्षिण कोरिया में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को गति देगा ओके कैशबैग appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2OGG839
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

आईओएस 12 में बिटकॉइन सिम्बल को भी मिली जगह

बिटकॉइन सिम्बल को इमोजी के रूप से इस्तेमाल

एप्पल के अपग्रेडेड आईओएस 12 मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम में ग्राहकों के लिए ढेर सारी नयी ऐप और फीचर उपलब्ध कराये गए है। इन्हे लोग काफी पसंद भी कर रहे है लेकिन बाजार विशेषज्ञों को जो बात हैरान कर रही है वह है बिटकॉइन सिम्बल। जी हाँ आईओएस सर्च इंजन सिरी और मेसैज में बिटकॉइन सिम्बल को भी जगह दी गयी है। जिसे शॉर्टकट मेनू और ऐप्स में आसानी से देखा जा सकता है हालांकि सिम्बल को इमोजी के तौर पर इस्तेमाल करने की पाबंदी भी लगाई गयी है।

इमोजी के रूप से इस्तेमाल नहीं

गौरतलब है एप्पल स्टोर से क्रिप्टो माइनिंग और ट्रेडिंग ऐप्स को लेकर कम्पनी की तरफ से काफी लिस्टेड और डी लिस्टेड का दौर लगातार चल रहा है। गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों की देखादेखी एप्पल ने क्रिप्टो से जुडी अधिकतर ऐप को स्टोर से हटाया हुआ है। इसी रवैये के चलते साइबर सुरक्षा से जुड़े और विनयमन अथॉरिटी ने हैरानी जताई है की नयी प्रक्रिया में बिटकॉइन सिम्बल को स्थापित करने की वजह क्या है। कम्पनी की तरफ से बिटकॉइन और बिटकॉइन कैश सिम्बल को सिरी के ज़रिये ग्राहकों की पहुँच में लाने का प्रयास किया है।  हालांकि कम्पनी की तरफ से सफाई दी गयी है की यह मात्र एक सामान्य न्यूज़ अपडेट के लिए ऑप्शन दिया गया है, क्यूंकि दुनियाभर में आईओएस यूज़र्स की संख्या बढ़ रही है और अधिकतर बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

द नेक्स्ट वेब के मुताबिक बिटकॉइन सिम्बल को केवल न्यूज़ या उनके प्राइस के बारे में ग्राहकों को बताने के लिए लिस्टेड किया गया है। जिसके लिए यूज़र्स को शॉर्टकट ऐप में सिरी सेट करना होगा। सिरी के इस्तेमाल के दौरान यूज़र्स यहाँ हरे और नीले रंग के सिम्बल देख सकेंगे जो की बिटकॉइन और बिटकॉइन कैश को प्रदर्शित करते हैं। दूसरी तरफ हॉट एप्पल न्यूज़ के अनुसार बिटकॉइन सिम्बल को इमोजी के रूप से इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसे केवल बाजार बाव या ने खबरों की जानकारी के दौरान ही देखा जा सकता है।

The post आईओएस 12 में बिटकॉइन सिम्बल को भी मिली जगह appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2xCW92J
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

महीने भर में जारी होंगे बहामास के नए क्रिप्टो आईसीओ नियम

आईसीओ और क्रिप्टो एक्सचेंज व्यापार

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और आईसीओ के नए नियम जल्दी ही बहामास में लागू होने जा रहे हैं। बहामास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड एम्प्लॉयर्स कन्फेडरेशन (बीसीसीईसी) द्वारा प्रस्तावित योजना के आधार पर अगले एक महीने के भीतर विनियमन को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा। जिसके जारी होने के बाद आईसीओ और क्रिप्टो एक्सचेंज व्यापार सरल और सुरक्षित रूप लेगा। योजना के मुताबिक सभी एक्सचेंज को एक ही मंच पर स्थिर रूप मुहैया कराने की कवायद चल रही है, ताकि निवेशकों के लिए नए प्लेटफार्म स्थापित करने में ढांचागत कमियों को पूरी तरह से दूर किया जा सके।

वर्क परमिट और साइबर सुरक्षा

गौरतलब है की बहामास ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पिछले 6 महीने से नए विनियमन की रूप रेखा तैयार कर रहा है। इसमें मुख्य रूप से निवेशकों को आकर्षित करने और उन्हें सुरक्षित व्यापार स्थापित करने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। जबकि एक्सचेंज और क्रिप्टो ट्रेडिंग में मनी लांड्रिंग जैसी घटनाओं को रोकना भी शामिल है। फेडरेशन नए नियम में वर्क परमिट और साइबर सुरक्षा से जुड़े पहलुँओं पर जांच कर रही है ताकि विश्वस्तर पर बहामास क्रिप्टो ट्रेडिंग में नए आयाम तक पहुँच सके।

ट्रिब्यून के अनुसार आईसीओ क्रिप्टो नियमों को लेकर बहामास सरकार सक्रिय रूप धारण किये हुए है, ना सिर्फ निवेशकों बल्कि राज्य के क्रिप्टो व्यापारियों और ब्लॉकचैन से जुडी कंपनियों को आधारभूत सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। पिछले एक साल के दौरान बहामास सरकार ने काफी हद तक काम किया है, और प्रौद्योगिकी केंद्र समिति द्वारा अनुशंसित कई चीजों को लागू किया है। इनमें आईसीओ आधारित कंपनियों को सरकार की निगरानी में लाना और स्टार्टअप्स को नए टैक्स दायरे से राहत देना प्रमुख रूप से शामिल हैं। फिनटेक न्यूज़ के मुताबिक नए नियमों से पहले राज्य भर में सर्वे के आधार पर एक्सचेंज और आईसीओ कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों में चुनकर लिस्टेड करने का काम पूरा किया गया है।

The post महीने भर में जारी होंगे बहामास के नए क्रिप्टो आईसीओ नियम appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2NrZJYr
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

ब्लॉकचेन प्लेटफार्म से जुड़ेंगे कमोडिटी बाज़ार

कमोडिटी को ब्लॉकचेन प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है

कमोडिटी व्यापार को बढ़ावा देने और प्रक्रिया  के अपग्रेडेशन के लक्ष्य के साथ पहली बार इसे ब्लॉकचेन  प्लेटफार्म  के साथ जोड़ा जा रहा है। सिंगापुर  आधारित कम्पनी इस प्लेटफार्म को पूर्ण रूप से संचालित करने का काम करेगी। जिसके माध्यम से गेहूं से लेकर तेल और दाल के बाजार पर पूरी तरह से नज़र और नियंत्रण रखा जाना संभव होगा। साथ ही उत्पाद को ट्रेस  करने में भी काफी आसानी रहेगी। इस नयी कवायद में आधा दर्ज़न कंपनियां संयुक्त रूप से काम करेंगी।

कागज़ी कार्यवाही से  ट्रेडर्स को निजात

सिंगापूर स्थित कोमगो  एसए , कम्पनी के साथ एबीएन एमरो, बीएनपी परिबास, सिटी, क्रेडिट एग्रीकॉल ग्रुप, गुन्नोर, नेटिक्सिस, राबोबैंक, शैल,आईएनजी, कोच सप्लाई एंड ट्रेडिंग, मैक्वेरी, मर्कुरिया, एमयूएफजी बैंक,  एसजीएस और सोसाइटी जेनेरेल  संयुक्त रूप से इस परियोजना के साथ जुड़े हैं। परियोजना के तहत सबसे पहले बड़ी कागज़ी कार्यवाही से व्यापारी और किसानों और ट्रेडर्स को निजात मिलेगी उन्हें एक ही मंच पर पंजीकरण कराने के बाद उत्पाद की बिक्री, पैकिंग और स्थिति को ट्रेस  करना बेहद आसान हो जायेगा। शुरूआती चरण में कोमगो  एसए मुख्य रूप से तेल क्षेत्र में ब्लॉकचेन  प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगा जो की समुद्र से लेकर रिफाईनरी  और  ट्रेडर्स के बीच समन्वय स्थापित  करने में उपयोगी होगा।

बतौर रायटर यह पहला मौका है जब कमोडिटी को ब्लॉकचेन  प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है। परियोजना को पूर्ण रूप से अमल में लाने के लिए कई तरह के शोध और परिक्षण किये  जा  रहे है। सहयोगी फर्म भी नयी तकनीक और योजनाओं के बारे में विभिन्न क्रियाओं को गति दे रहे हैं। कॉइन  टेलीग्राफ के अनुसार  कमोडिटी  बाजार में काफी समय से अनियमितताओं के चलते क्षेत्र को नयी प्रौद्योगिकी के साथ जोडने की मांग उठ रही थी। कोमगो  एसए ने इस कदम को आगे बढ़ाया है, नए प्लेटफार्म की मदद से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। वहीँ किसानों को सरकारी व् निजी क्षेत्र की योजनाओं से सीधे तौर पर जोड़कर बाजार में प्रतिस्पर्धा कायम हो सकेगी।

The post ब्लॉकचेन प्लेटफार्म से जुड़ेंगे कमोडिटी बाज़ार appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2PWC1Aj
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

क्रिप्टो रेगुलेशन में स्विट्ज़रलैंड ने माँगा इज़रायल का साथ

क्रिप्टो रेगुलेशन के लिए इज़रायल से मदद

ब्लॉकचेन  प्रौद्योगिकी को विकसित करने और विभिन्न  सरकारी परियोजनाओं में शामिल करने के लक्ष्य  के साथ स्विटज़रलैंड निरंतर हर सम्भव प्रयास में लगा है। राज्य की आईटी टीम के साथ साथ अब इज़रायल से भी एजेंसी ने मदद की आस लगाई है ताकि क्रिप्टो रेगुलेशन को स्थापित कर ब्लॉकचेन को अपग्रेड किया जा सके। सरकार का प्रयास है की मनी  लांड्रिंगऔर क्रिप्टो के गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल पर सख्त विनियमन का गठन  किया जाये। ताकि क्रिप्टो व्यापार के क्षेत्र में प्रगति की जा सके। इन तमाम परियोजनाओं को लेकर स्विट्ज़रलैंड की सरकारी संस्थाएं इज़रायल के संपर्क में हैं।

ब्लॉकचेन  और क्रिप्टोकरेंसी व्यापार में तेज़ी

गौरतलब है की पिछले कुछ समय से स्विट्ज़रलैंड क्रिप्टो और ब्लॉकचेन  को लेकर बेहद सक्रिय  बना हुआ है। राज्य में नए एक्सचेंज के साथ साथ विभागों को ब्लॉकचेन  प्रणाली से जोड़ने का काम भी ज़ोरों पर है। हालांकि राज्य में कई बड़ी आईटी कंपनियां सरकार को सहयोग कर रहे है। पर वित्त मंत्रालय का मांनना है की अभी उनके पास जानकारी का आभाव है साथ ही बैंकिंग प्रणाली को समुचित ढंग से ब्लॉकचेन  के साथ जोड़ने में कई तरह की जटिलताएं भी सामने आ रही है। इसके समाधान के लिए इज़रायल सरकार से मदद की इच्छा ज़ाहिर की गयी है चूँकि इज़रायल ब्लॉकचेन  और क्रिप्टोकरेंसी व्यापार में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और सरकारी तंत्र से कलाकर निजी क्षेत्र को ब्लॉकचेन  प्रौद्योगिकी से पूरी तरह से अपग्रेड कर चुका है।

बिटकॉइन एक्सचेंज गाइड के अनुसार स्विट्ज़रलैंड भी चुनाव प्रक्रिया से लेकर बैंकिंग व्यवस्था को ब्लॉकचेन  के माध्यम से विकसित करने की योजना बना रहा है। इसके लिए इज़रायल के साथ समझौता किया गया है जहाँ दोनों देशों के बीच साझा मंच तैयार कर क्रिप्टो रेगुलेशन के नए दिशा निर्देश और नियमों को स्थापित करने का काम किया जायेगा। बतौर कॉइन टेलीग्राफ क्रिप्टो वैली  में संचालित क्रिप्टो कंपनियों पर नियंत्रण और समुचित टैक्स व्यवस्था लागू करने के लिए इज़रायल द्वारा खाका तैयार किया जा रहा है, जिसे 2020  तक स्विट्ज़रलैंड लागू करने की योजना बना रहा है।

 

 

 

The post क्रिप्टो रेगुलेशन में स्विट्ज़रलैंड ने माँगा इज़रायल का साथ appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2Dki2Kb
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9