Saturday, 28 July 2018

हॉलीवुड सितारों को नहीं क्रिप्टो से परहेज़ हॉलीवुड सितारे क्रिप्टो को काफी पसंद कर रहे है वे न सिर्फ क्रिप्टो के प्रमोशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है बल्कि क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार में भी निवेश करने से पीछे नहीं हैं। सितारों की इसी सोच ने क्रिप्टो व्यापारियों को भी उत्साहित किया है। एक सर्वेक्षण में ये भी सामने आया है क्रिप्टोकरेंसी में रुचि दिखानें और ट्रेडिंग में शामिल होने के बाद से सितारों कि मांग के साथ साथ क्रिप्टो व्यापार में भी 12 से 17 फीसदी तक का इज़ाफ़ा हुआ है। क्रिप्टो ओर ब्लॉकचेन प्रणाली को लेकर हालांकि सितारों की अलग अलग राय है लेकिन फिर भी वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्रिप्टो जगत से जुड़ने में किसी तरह का परहेज़ नहीं कर रहे है। सोशल साईट्स से शुरुआत क्रिप्टो के प्रति विश्वास दिखाते हुए सोशल साईट्स से शुरुआत होती रही है। इसके लिए ट्विटर, फेसबुक ओर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का बखूबी इस्तेमाल किया जाता है। चूँकि प्रशंसक इन साईट्स पर एक्टिव रहते है इस लिहाज़ से यहाँ प्रमोशन करना काफी प्रभावी रहता है। केटी पैरी, स्नूप डॉग ओर एस्टन कचर ऐसे ही नाम है जो कि इन प्लेटफार्म के माध्यम से क्रिप्टो ओर ब्लॉकचेन के प्रमोशन में खासे सक्रीय है। बिटकॉइन एक्सचेंज गाइड के अनुसार वर्ष 2013 से हॉलीवुड सितारे क्रिप्टो के प्रति अपना आकर्षण दिखा रहे है। सबसे पहले स्नूप डॉग ने अपनी म्यूजिक एल्बम को क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिय खरीदे जाने का ऑफर अपने प्रशंसको को दिया था। इसके बाद पिछले साल से एस्टन केचर ऐथेरियम के प्रोमोशन को लेकर चर्चा में आये। वहीँ प्रसिद्ध पॉप गायक कैटी पैरी अप्रत्यक्ष रूप से क्रिप्टो बाजार से जुडी रही हैं। क्रिप्टो विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार को मज़बूती देने ओर व्यापार में वृद्धि करने में इन सितारों की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण आँका गया है। वजह है कि हॉलीवुड के साथ साथ अब खेल ओर मनोरंजन जगत के लोग भी क्रिप्टो करेंसी के प्रति भरोसा दिखा रहे है। The post हॉलीवुड सितारों को नहीं क्रिप्टो से परहेज़ appeared first on OWLT Market.

हॉलीवुड सितारे क्रिप्टो को काफी पसंद कर रहे है वे न सिर्फ क्रिप्टो के प्रमोशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है बल्कि क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार में भी निवेश करने से पीछे नहीं हैं। सितारों की इसी सोच ने क्रिप्टो व्यापारियों को भी उत्साहित किया है।

एक सर्वेक्षण में ये भी सामने आया है क्रिप्टोकरेंसी में रुचि दिखानें और ट्रेडिंग में शामिल होने के बाद से सितारों कि मांग के साथ साथ क्रिप्टो व्यापार में भी 12 से 17 फीसदी तक का इज़ाफ़ा हुआ है। क्रिप्टो ओर ब्लॉकचेन प्रणाली को लेकर हालांकि सितारों की अलग अलग राय है लेकिन फिर भी वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्रिप्टो जगत से जुड़ने में किसी तरह का परहेज़ नहीं कर रहे है।

सोशल साईट्स से शुरुआत

क्रिप्टो के प्रति विश्वास दिखाते हुए सोशल साईट्स से शुरुआत होती रही है। इसके लिए ट्विटर, फेसबुक ओर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का बखूबी इस्तेमाल किया जाता है। चूँकि प्रशंसक इन साईट्स पर एक्टिव रहते है इस लिहाज़ से यहाँ प्रमोशन करना काफी प्रभावी रहता है। केटी पैरी, स्नूप डॉग ओर एस्टन कचर ऐसे ही नाम है जो कि इन प्लेटफार्म के माध्यम से क्रिप्टो ओर ब्लॉकचेन के प्रमोशन में खासे सक्रीय है।

बिटकॉइन एक्सचेंज गाइड के अनुसार वर्ष 2013 से हॉलीवुड सितारे क्रिप्टो के प्रति अपना आकर्षण दिखा रहे है। सबसे पहले स्नूप डॉग ने अपनी म्यूजिक एल्बम को क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिय खरीदे जाने का ऑफर अपने प्रशंसको को दिया था। इसके बाद पिछले साल से एस्टन केचर ऐथेरियम के प्रोमोशन को लेकर चर्चा में आये। वहीँ प्रसिद्ध पॉप गायक कैटी पैरी अप्रत्यक्ष रूप से क्रिप्टो बाजार से जुडी रही हैं।

क्रिप्टो विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार को मज़बूती देने ओर व्यापार में वृद्धि करने में इन सितारों की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण आँका गया है। वजह है कि हॉलीवुड के साथ साथ अब खेल ओर मनोरंजन जगत के लोग भी क्रिप्टो करेंसी के प्रति भरोसा दिखा रहे है।

The post हॉलीवुड सितारों को नहीं क्रिप्टो से परहेज़ appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2K2oraU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment