राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ताइपे मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को अपनाने जा रहा है। योजना के माध्यम से रोगी और चिकित्सक के बीच बेहतर तालमेल और प्रशासनिक डेटा भंडारण का काम सुचारु रूप से किया जाएगा। जबकि दवाओं की ट्रैकिंग और वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी ये काफी उपयोगी रहेगा। इसी प्रक्रिया के माध्यम से राज्य प्रशासन 100 से अधिक मेडिकल सेंटर को एक मंच पर लाने के साथ साथ उनकी निगरानी का काम भी सही ढंग से करने की योजना पर काम कर रहा है।
हेल्थकेयर ब्लॉकचेन प्लेटफार्म
ताइवान में पिछले काफी समय से स्वास्थ्य क्षेत्र को राज्य सरकार कवायद में लगी थी। अब जाकर विभाग की तरफ से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के प्रयोग करने की स्वीकृती मिली और ताइपे मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल की ओर से हेल्थकेयर ब्लॉकचेन नाम का एक प्लेटफार्म तैयार किया गया। इसके मदद से अस्पताल में मरीज़ों की देखभाल से लेकर उनकी मेडिकल जांच, रिपोर्ट और दवाओं से संबंधित सभी जानकारी को एक ही जगह पर भंडारण किया जाएगा। चिकित्सकों और मरीज़ों के बीच होने वाले संवाद और इलाज़ की प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर व्यवस्थित करना संभव होगा। ताकि आवश्यकता पड़ने पर रिकॉर्ड को जल्दी से जल्दी साझा किया जा सके।
कॉइन इनसाइडर के मुताबिक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के बाद यूनिवर्सिटी अस्पताल दूर दराज के मरीजों की देखभाल सूचित तरीके से कर सकेगा। वहीँ इंटर्न और चिकित्सकों के लिए मरीज़ों की सभी तरह की जंच रिपोर्ट एक ही प्लेटफार्म पर मुहैया भी होगी। नतीजतन इलाज में देरी होने से बचा जा सकेगा।
दूसरी और ऐथेरियम वर्ल्ड न्यूज़ के अनुसार हेल्थकेयर ब्लॉकचेन प्लेटफार्म के ज़रिये 100 से अधिक मेडिकल सेंटर को एक पटल पर जोड़ा जाएगा। जिसकी मदद से नर्स और चिकित्सक किसी भी स्थान से मरीज़ के लिए इलाज़ संभव कर सकेंगे। साथ ही अन्य रेफरल केस को भी सही समय पर इलाज़ प्रक्रिया में शामिल किया जा सकेगा।
The post ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी करेगी ताइवानी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2NNTk5I
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment