Tuesday, 4 September 2018

वेस्टर्न यूनियन में लिस्टेड होगी रिप्पल क्रिप्टोकरेंसी

रिप्पल क्रिप्टोकरेंसी को यूनियन के साथ जोड़ने में

वेस्टर्न यूनियन के साथ जल्दी ही रिप्पल क्रिप्टोकरेंसी लिस्टेड हो सकती है। बाजार में चल रही अटकलें यदि सफल हुई तो रिप्पल के लिए इसे बहुत बड़ी उपलब्धि मना जा रहा है। नई योजना के बाद जहाँ एक ओर क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को सुविधा होगी, वहीँ वेस्टर्न यूनियन से जुड़े कारोबारियों के लिए भी व्यापार के नए अवसर पैदा होंगे। योजना को लेकर रिप्पल लैब्स और वेस्टर्न यूनियन एक साथ पायलट कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में लगे है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस समझौते को लेकर किसी भी तरफ से पुष्टी नहीं की गयी है। बावजूद इसके मनाही भी सामने नहीं आयी है।

आधिकारिक घोषणा नहीं

गौरतलब है वेस्टर्न यूनियन दुनियाभर में बड़े पैमाने पर व्यापार मुहैया करा रहा है और विभिन्न देशों की फिएट करेंसी कम्पनी के साथ लम्बे समय से लिस्टेड हैं। अब यूरोप और एशिया में बढ़ते क्रिप्टोकरेंसी व्यापार को देखते हुए कम्पनी ने क्रिप्टो क्षेत्र के साथ जाने के पहल दिखायी, तो बिना देर किये रिप्पल लैब्स ने अपनी रिप्पल क्रिप्टोकरेंसी को यूनियन के साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखा दी। प्रस्ताव से उत्साहित यूनियन ने मामले को लेकर एक पायलट कार्यक्रम के ज़रिये दोनों के बीच समझौते की नियम व शर्तों को लेकर काम शुरू कर दिया है। लेकिन अभी किसी भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

बतौर क्रिप्टो डेली रिप्पल क्रिप्टोकरेंसी के लिस्टेड को लेकर उठे विचार विमर्श सीईओ स्तर की बातचीत तक पहुँच गए है। बाजार की प्रतिक्रया और मांग के आधार पर इस नयी परियोजना को क्रियान्वित किया जायेगा। यह पहला मौका होगा जब कोई क्रिप्टोकरेंसी यूनियन के साथ जुड़कर व्यापार में शामिल होगी। वहीँ मेनाफान डाट कॉम के मुताबिक वेस्टर्न यूनियन के सामने फिलहाल कई तरह की चुनौतियां है। जिनमें सबसे पहले अलग अलग देशो और राज्य में व्यापार कर रहे कारोबारियों और कम्पनी से जुडी सुविधाओं का लाभ ले रहे लोगों को एक मंच पर एकत्रित करना है।

The post वेस्टर्न यूनियन में लिस्टेड होगी रिप्पल क्रिप्टोकरेंसी appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2oENb0U
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

No comments:

Post a Comment