प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिट्रेक्स और बिटकॉइन गोल्ड कॉइन के बीच चल रहे विवाद और लम्बी खींचतान के बाद अंतत बिटकॉइन गोल्ड (बीटीजी ) को एक्सचेंज से डीलिस्ट कर ट्रेडिंग गतिविधियों से बाहर कर दिया गया है। ये फैसला एक्सचेंज को हुए नुकसान की भरपाई नहीं करने के बाद लिया गया है। जबकि बीटीजी की तरफ से सभी आरोपों को खारिज करते हुए अपनी सफाई दी गयी है।
एक्सचेंज की मरम्मत और नुकसान का हर्ज़ाना
गौरतलब है की बिट्रेक्स और बीटीजी के बीच करीब तीन महीने से लेनदन को लेकर काफी रस्साकशी चल रही थी जिसकी मुख्य वजह एक्सचेंज पर हुआ साइबर हमला था। जिसमें बिट्रेक्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। आंकड़ों की माने तो एक्सचेंज 12,372बीटीजी यानि 256,000 डालर की रकम एक्सचेंज की मरम्मत और नुकसान का हर्ज़ाना के रूप में निर्धारित की गयी थी। बिट्रेक्स ने इसे अभी तक का सबसे बड़ा साइबर हमला करार देते हुए 51 % अटैक का नाम दिया था।
जब इस मामले में बीटीजी से सहयोग और हर्ज़ाने की बात की गयी तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया। कई चरणों की बातचीत के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुँचने के बाद बिटकॉइन गोल्ड कॉइन को ट्रेडिंग से बाहर करने का फिसला किया गया। वहीँ दूसरी और बीटीजी की टीम का कहना है की हमलावरों ने बिटकॉइन गोल्ड नेटवर्क को अभिभूत कर दिया। हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन गोल्ड फंड की बड़ी मात्रा में जमा किया।
ज़ेडनेट के अनुसार बिटकॉइन गोल्ड कॉइन को ट्रेडिंग से बाहर करने प्रमुख वजह बीटीजी की देखरेख कर रही टीम का बुरा बर्ताव बतया जा रहा है। उन्होंने बिट्रेक्स को किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया। जबकि उनकी तकनीकी कमियों के चलते एक्सचेंज को नुकसान उठाना पड़ा। वहीँ द नेक्स्ट वेब के मुताबिक़ बीटीजी ने इसे सामान्य हमला करार देते हुए अपनी ज़िम्मेदारी से मना करते हुए कहा की सामान्य तकनीकी कमी के चलते यह हमला हुआ। जबकि इसमेँ बड़ी संख्या में बीटीजी चोरी हुए है तो कम्पनी को अधिक नुकसान हुआ है।
The post लंबी खींचतान के बाद एक्सचेंज से बाहर हुआ बिटकॉइन गोल्ड कॉइन appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2PzMaCI
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment