Tuesday, 4 September 2018

कोलंबिया को है ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का इंतज़ार

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को लेकर कोलंबिया की सरकार

ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी के विस्तृत व्यापार और विकास की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए अब कोलंबिया ने भी क्रिप्टो कंपनियों और एक्सचेंज के लिए अपनी सरहदों के दरवाजे खोल दिए है। कंपनियों और निवेशकों को लुभाने के लिए के लिए आयकर में छूट देने की घोषणा के बाद राज्य सरकार अब कंपनियों के आने की राह देख रही है। ताकि जल्द से जल्द व्यापार को बढ़ा कर आर्थिक स्तिथि में सुधार के साथ साथ रोज़गार के अवसर भी नागरिकों तक पहुंचाए जाएँ।

5 सालों तक कर दायरे से मुक्त

देश में आर्थिक स्तिथि के सुधार और वृद्धि दर को बढ़ाने के लिए हाल ही में कोलंबिया में एक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जहाँ राष्ट्रपति इवान डुक्यू ने खुले तौर पर ब्लॉकचेन आधारित परियोजनाओं और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का समर्थन किया। इन्हे भविष्य की मज़बूत सीढ़ी बताते हुए निवेशकों और कंपनियों को देश में व्यापार बढ़ाने का आमंत्रण दिया गया। मुख्य रूप से हुई घोषणा में कहा गया, की वर्तमान में स्थापित होने वाले फर्म को अगले 5 सालों तक किसी भी कर दायरे से मुक्त रखा जाएगा। ताकि वे बिना किसी रोक टोक और अतिरिक्त दबाव के बिना अपना कारोबार तेज़ी से आगे बढ़ाएं। इससे राज्य में फर्म का इंफ्रास्टक्चर मज़बूत होगा और उनके व्यापार को भी गति मिलेगी।

एएमबी क्रिप्टो के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को लेकर कोलंबिया की सरकार काफी नरम रूख आपनाये हुए है। साथ ही क्रिप्टो फर्म को लुभाने के लिए उन्हें आने वाले कई सालों तक कर मुक्त भी रख रही है। ताकि कंपनियों का विश्वास जीता जा सके और कोलंबिया को एक बड़े व्यवसायिक मंच के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा सके। मामले को लेकर कॉइनपीडिया ने जानकारी दी कि सरकार कर नहीं वसूलने के एवज में कंपनियों से बड़ी संख्या में नौकरियां उत्पन्न करने की मंशा जता रही है। ताकि देश के युवाओं को बेहतरीन नौकरियां मिलें और वह देश से बाहर पलायन के लिए जाने से बचें।

The post कोलंबिया को है ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का इंतज़ार appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2LXHVyq
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

No comments:

Post a Comment