Friday, 10 August 2018

लंदन से होगी आईसीओ के विस्तार की कवायद

लंदन में आयोजित होने वाली विश्व ब्लॉकचेन फोरम में एक ओर जहाँ ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर चर्चा होगी। वहीँ दूसरी ओर आईसीओ के विस्तार और वितरण को लेकर नयी योजनाओं का गठन किया जाएगा। आईसीओ के भविष्य इसके प्रभाव और बाजार में इनकी उपयोगिता को लेकर कई तरह के नए कदम उठाये जा सकते है। फोरम को लेकर आईसीओ कंपनियां काफी उत्साहित हैं कार्यक्रम सितम्बर में आयोजित होने जा रहा है।

फोरम को आयोजित करने वाली कम्पनी कीनोट की सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। फोरम में दुनियाभर से करीब 90 वक्ताओं विशेषज्ञों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लॉकचेन के साथ साथ आईसीओ की स्तिथि पर मुख्य रूप से दिशा तय करना है। आईसीओ कंपनियों के लिए ये मंच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्यूंकि यहाँ 5 मिलियन डॉलर से अधिक का फंड आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा। जिसका एक बड़ा हिस्सा आईसीओ कंपनियों के लिए निर्धारित किया गया है।

और विनियमन को लेकर चर्चा

कार्यक्रम में मौज़ूद विशेषज्ञ विश्व स्तर पर आईसीओ को कानूनी पटल पर प्रभावित करने वाले नियमों और विनियमन को लेकर चर्चा करेंगे। वहीँ अनुभवी कारोबारी अपने अनुभव साझा कर नए निवेशकों का मार्गदर्शन करेंगे। बिटकॉइन, एथेरियम के अंतर्गत काम करने वाले उपकरणों और प्लेटफार्म को लेकर भी नयी रणनीति बनाये जाने का भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है।

एएमबी क्रिप्टो के अनुसार 3 से 5 सितम्बर तक चलने वाले इस फोरम में आईसीओ की कानूनी अड़चनों और तकनीकी पहलुओं पर अधिक ज़ोर दिया जाएगा। कीनोट कम्पनी को भी आशा है कि जिस स्तर पर फोरम का आयोजन किया जा रहा है वह लन्दन में होने वाला अभी तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। जहाँ आईसीओ और ब्लॉकचेन को लेकर वक्ताओं और विशेषज्ञों द्वारा जहां चर्चा की जायेगी। बैंकिंग स्तर पर नयी कार्यनीति के साथ आईसीओ को लेकर भुगतान के सम्बन्ध में भी कई नए रास्ते खोजे जा सकते है। जो की ग्राहकों के लिए सरल व्यापार को आगे बढ़ने में मददगार साबित हो सकते हैं।

The post लंदन से होगी आईसीओ के विस्तार की कवायद appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2MmG36Y
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

No comments:

Post a Comment