Monday, 6 August 2018

ब्लॉकचेन स्टार्टअप: टॉप टेन में कायम एस्टोनिया https://ift.tt/2Kvotsc

ब्लॉकचेन आधारित परियोजनाओं और क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार की दृष्टि से विश्व में आंके जा रहे देशों में एस्टोनिया मज़बूती से खड़ा है। अगर रैंकिंग की बात की जाए तो ये देश अन्य कई बड़े विकसित देशों को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ पहुंचा है।

इससे पहले केवल माल्टा ही एकमात्र देश है जहाँ पूरी तरह से क्रिप्टो और ब्लॉकचेन को प्रमुखता से अपनाया गया है। हाल ही में एक निजी संस्था द्वारा किये गए सर्वेक्षण में प्रमुख दस देशों के नाम बातये गए। जिन्होंने ब्लॉकचैन प्रणाली को तेज़ी से अपनाया और क्रिप्टोकरेंसी व्यापार के लिए बड़े पैमाने पर खुला मंच तैयार किया है।

ब्लॉकचेन स्टार्टअप्स और डिजिटल सोसायटी

एस्टोनिया की बात करें तो यूरोप प्रांत का यह छोटा देश ब्लॉकचेन और क्रिप्टो व्यापार के मामले में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। यहाँ सरकार की तरफ से पूर्ण रूप से समर्थन मिलने के बाद सरकारी योजनाओं से लेकर प्रत्येक निजी संस्थान और उद्योग में ब्लॉकचेन प्रणाली स्थापित की जा रही है। साथ ही क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के लिए बड़े बड़े प्लेटफार्म निवेशकों के लिए मुहैया कराये गए है। आंकड़ों की बात करें तो यहाँ औसतन 0.19 फीसदी ब्लॉकचेन स्टार्टअप्स दर्ज़ किये जा रहे है। वहीँ डिजिटल सोसायटी को विकसित करने के लिए सरकार की तरफ से ब्लॉकचेन सेंटर प्रयोगशालाएं भी स्थापित की गयी है।

बिटकॉइन एक्सचेंज गाईड के अनुसार एस्टोनिया में क्रिप्टोकरेंसी का व्यापार सालाना $200 मिलियन की गति से बढ़ रहा है। क्रिप्टो टोकन पैदा करने के मामले में भी यहाँ करीब 27 फीसदी की दर से वृद्धि हो रही है। यही वजह है कि एस्टोनिया में निवेश के लिए यूरोप ही नहीं अमेरिकी और एशिया प्रांत से भी निवेशक रुचि दिखा रहे है। साथ ही इ रेज़ीडेंसी परियोजना भी निवेशकों को आकर्षित कर रही है। एस्टोनिया से विश्व में कहीं भी क्रिप्टो के माध्यम से पेमेंट डॉक्युमेंट कि वेरिफिकेशन और सार्वजनिक क्षेत्र में क्रिप्टो इ वॉलेट जैसी खूबी एस्टोनिया को बेहतर बना रही हैं।

The post ब्लॉकचेन स्टार्टअप: टॉप टेन में कायम एस्टोनिया appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2Kvotsc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment