Monday, 6 August 2018

ब्लॉकचेन से अपग्रेडेड होती टीकाकरण व्यवस्था https://ift.tt/2vjkGJO

चीन ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को लेकर काफी सकारात्मक और गंभीर रूख अपना रहा है। सार्वजनिक क्षेत्रों में उपयोगी साबित होने के बाद इस प्रणाली को सरकारी तंत्र में शामिल करने के उद्देश्य से शंघाई सरकार ने टीकाकरण व्यवस्था को ब्लॉकचेन से अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। ब्लॉकचेन की मदद से टीकाकरण की दवाओं से लेकर उनकी आपूर्ति सभी पर निगरानी कर, सही समयपर स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

इस परियोजना के लिए वीचैन कि मदद ली जाएगी जो कि दवा बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलकर व्यवस्था को मज़बूत करने का प्रयास करेगी।

ब्लॉकचेन से निगरानी

गौरतलब है कि हाल ही में एक बहुत बड़ी बॉयोटेक्नीकल कम्पनी का पता चला था जो कि नकली दवाएं और टीके बाजार में सप्लाई कर रही थी। ऐसी ही तमाम फ़र्ज़ी और क़ानूनी रूप से सभी नियमों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों, स्तरों वीचैन के माध्यम से रडार में लाया जायेगा। ताकि इलाज़ और दवाओं सम्बन्धी सभी स्तरों को पूर्ण रूप से सुरक्षित और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

वीचैन और डीएनवी जीएल के साझा प्रयास को सरकार कीतरफ से हरी झंडी मिल गयी है। वीचैन इससे पहले शंघाई के प्रमुख विभागों को व्यवस्थित करने का काम कर चुकी है।

बिटकॉइन एक्सचेंज गाईड के अनुसार ब्लॉकचेन को टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल करने को लेकर पिछले साल से प्रयास किये जा रहे थे। डीएनवी जीएल मुख्य रूप से इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थी। जो कि फार्मा कम्पनी से लेकर दवाओं और टीकों कि सप्लाई तक सभी चरणों की निगरानी में लगी थी।अब ये दोनों कंपनियां मिलकर स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम भी करेंगी। जो कि प्रमुख अस्पताल और दवा बनाने वाली कंपनियों के बीच समन्वय स्थापित करना और नकली टीकों की पहचान कर सरकार को सूचित करना होगा।

 

The post ब्लॉकचेन से अपग्रेडेड होती टीकाकरण व्यवस्था appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2vjkGJO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment