This blog brings you the best Cryptocurrency & Blockchain, ICO & P2P and Exchange & Laws news. Also contains technology and research based post from all around the world every single day. Get informed! Think Future!
Saturday, 7 July 2018
क्रिप्टो की राह आसान करेगी मलेशियन सरकार व्यापार में क्रिप्टोकरेंसी की उपयोगिता इसके इस्तेमाल को सरल बनाने के लिए मलेशियन सरकार सार्थक प्रयास कर रही है । जिसका आधार मलाया यूनिवर्सिटी की वो रिपोर्ट है जिसमें आर्थिक विकास में तेज़ी लाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी को व्यापक रूप से प्रयोग करने की सिफारिश की गयी है। साथ ही इस बात पर भी ज़ोर दिया गया है की नियामकों में थोड़ी नरमी बरती जाने चाहिए ताकि ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग के लिए और अधिक लोगों को प्रेरित किया जा सके। नहीं है कोई पाबंदी गौरतलब है कि वर्तमान में मलेशिया में क्रिप्टो से सम्बंधित लेनदेन के व्यापार पर कोई कड़ा कानून नहीं है और न ही अभी तक किसी भी क्रिप्टो ट्रेडिंग पर कोई पाबंदी लगाई है। बावजूद इसके ब्लॉकचेन से जुड़े निवेशक और ग्राहक दोनों संतुष्टि के साथ व्यापार करने में संकोच करते है। इस स्तिथि को दूर करने और ग्राहकों को सुरक्षा देने कि मंशा के साथ मलाया यूनिवर्सिटी ने सरकार को ऐसी रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें कहा गया है कि बैंक और वित्तीय सेवाओं से जुड़े नियामकों ख़ास तौर से टैक्स प्रणाली और शर्तों को नए सिरे से सरलता के साथ लागू किया जाए ताकि क्रिप्टो के व्यापार को बढ़ा कर अर्थव्यस्था को मज़बूत बनाने का काम हो सके। ब्लॉकचेन और क्रिप्टो को बढ़ावा क्रिप्टो वेस्ट के अनुसार मलाया यूनिवर्सिटी ने कवांट रेग टेक कैपिटल के साथ संयुक्त रूप से इस रिपोर्ट को तैयार किया कवांट रेग टेक कैपिटल ब्लॉकचेन स्टार्टअप सस्था है जो की ब्लॉकचेन के उपयोग के साथ साथ क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। ब्लॉकचेन को लेकर हाल ही में कुआलालम्पुर में एक ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित किया गया है। ब्लॉकचेन विशेषज्ञों का मानना है की 240 पेज कि इस रिपोर्ट को आधार बनाते हुए क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के प्रति गंभीरता से सरल नियामक का गठन करेगी। जिससे ग्राहक और निवेशक दोनों को व्यापार में सुविधाजनक रास्ता मिल सकेगा। Must Read recommended by The post क्रिप्टो की राह आसान करेगी मलेशियन सरकार appeared first on OWLT Market.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Crypto is pretty much the only reason I used Reddit anymore, and I'd like to stop using this website. submitted by /u/TheTruthHas...
-
submitted by /u/FearlessEggplant3036 [link] [comments] source https://www.reddit.com/r/btc/comments/12gt49l/supposedly_insiders_in_t...
-
submitted by /u/KillerHurdz [link] [comments] source https://www.reddit.com/r/btc/comments/a6bm9y/discussing_bitcoin_power_dyn...
No comments:
Post a Comment