एशिया इकोनॉमी टीवी पहली बार ब्लॉकचेन रियलिटी शो लेकर आ रहा है, जहाँ दुनियाभर से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जा रहा है। एक महीने तक चलने वाले शो में दस टीमें 100 मिलियन की विजेता राशि के लिए प्रतियोगिता करेंगी। विजेता का चयन दर्शकों द्वारा की जाने वाली वोटिंग से होगा। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस शो को ‘ब्लॉकबैटल – हूज द नेक्स्ट सतोशी’ का नाम दिया गया है। शो का फाइनल एपिसोड 19 नवंबर 2018 को होगा जो की टीवी के साथ साथ यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा।
ब्लॉक इकोनॉमी पर आधारित शो
गौरतलब है कि चीन, हांगकांग , मलेशिया,ऑस्ट्रेलिया,थाईलैंड,सिंगापुर और ताइवान में एशिया इकोनॉमी टीवी व्यापक रूप से देखा जाता है। इन सभी देशों में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रसार और व्यापारिक गतिविधियों के चलते एशिया इकोनॉमी की तरफ से ब्लॉक इकोनॉमी पर आधारित रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए दुनियाभर से आवेदन मंगाए गए है। पहले चरण में पंजीकरण के बाद टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों को प्रोजेक्ट दिए जायँगे और उनकी प्रतिभा को परखा जायेगा।
स्क्रीनिंग करने के बाद कुल 10 प्रोजेक्ट को चुनकर ब्लॉकचेन रियलिटी शो के लिए निर्धारित किया जायेगा। यह टीमें अपने प्रोजेक्ट को बेहतर करने के लिए आपस में भिड़ेंगी। जिसका टीवी पर सीधा प्रसारण होगा। दर्शकों के द्वारा वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर 19 नवंबर को फ़ाइनल में विजेता की घोषणा की जाएगी।
बतौर आरटीटी न्यूज़ ब्लॉकचेन रियलिटी शो विनर को एशिया टीवी की तरफ से ‘ द नेक्स्ट सतोशी’ के खिताब के साथ साथ 100 मिलियन इनामी राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही अपने नए प्रोजेक्ट या परियोजनाओं के लिए विजेता को ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड की तरफ से आर्थिक मदद भी दी जायेगी। बताया जा रहा है की यूट्यूब के चैनल कॉइनकास्ट पर इसका सीधा प्रसारण देखने वाले दर्शकों के लिए भी कुछ ख़ास ऑफर प्रदान किये जाएंगे और उन्हें प्रतिभागियों से मिलने का मौका भी दिया जा सकता है।
The post अक्टूबर में शुरू होगा ब्लॉकचेन रियलिटी शो appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2NyG7gY
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment