क्रिप्टो जगत की प्रमुख एप्पलिकेशन क्रिप्टोकिटीज़ जर्मनी के संग्राहलय तक पहुँच गयी है। डेप्लेर लैब्स और आर्ट फर्म मुरेल के साझा प्रयास से आयोजित प्रदर्शनी में क्रिप्टोकिटीज़ के कार्य और कार्यक्षेत्र के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। ये पहला अवसर है जब आर्ट और क्रिप्टो फर्म ने किसी योजना को साथ मिलकर क्रियान्वित करने का फैसला किया है। ब्रिंगिंग “ब्लॉकचेन टू लाईफ ” नामक इस प्रदर्शनी को जर्मनी के मशहूर जेडएमएम सेंटर फॉर आर्ट एंड मीडिया, म्यूज़ियम में आयोजित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि क्रिप्टोकिटीज़ ऐथेरियम पर आधारित डिसेंट्रलाइज़्ड ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में क्रिप्टो निवेशकों को क्रिप्टो सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी मुहैया कराने के साथ साथ ट्रेडिंग के बेहतर तरीको के बारे में बताता है।
ऑल्ट कॉइन्स और ऐथेरियम के प्रयोग
डिजिटल आर्टवर्क के तौर पर लोगों के लिए शुरू की जाने वाली प्रदर्शनी में क्रिप्टोकिटीज़ के कार्य , टोकन, एथेरियम प्लेटफार्म और दुनिया में क्रिप्टो के व्यापार की स्थिति आदि के बारे में कलात्मक और खेल स्वरूप के आधार पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। आपको बता दें कि ये एक एथेरियम आधारित गेम है। जो लोगों को ऑल्ट कॉइन्स और ऐथेरियम के प्रयोग के लिये प्रेरित करता है। आंकड़ों की बात करें तो विश्वभर में 1. 7 मिलियन से अधिक यूजर है जो क्रिप्टो व्यापार के लिए क्रिप्टोकिटीज़ के सुझाव और दिशानिर्देशों पर भरोसा जताते है।
बिटकॉइन एक्सचेंज गाईड के मुताबिक क्रिप्टोकिटीज़ ऐप को लेकर जर्मन संग्राहलय जेडएमएम की तरह से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। ऐप डेवलेपर डेप्लेर लैब्स प्रदर्शनी को लेकर खासे उत्साहित हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रयास से जर्मनी के निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा वहीँ राज्य में क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार क्षेत्र को विस्तारित करने में भी कम्पनी को सफलता मिलेगी। प्रदर्शनी में क्रिप्टोकिटीज़ के पिछले और वर्तमान में चल रहे वर्जन के बारे में तुलनात्मक अध्य्यन कर ग्राहकों और निवेशकों के विचार को साझा किया जायेगा।
The post संग्राहलय तक पहुंची क्रिप्टोकिटीज़ ऐप appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2LE8mcD
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment