रूस की सबसे बड़ी एयरलाइन कम्पनी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के प्रयोग में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। यात्री टिकटिंग के बाद एस 7 एयरलाइंस ने ईंधन और डिजिटल चालान में ब्लॉकचेन का प्रयोग किया है। परिणामस्वरूप इस दौरान समय की बचत के साथ साथ कार्य करने की सीमा में भी आश्चर्यजनक कटौती दर्ज़ की गयी। प्रक्रिया में बैंक, एयरलाइंस कम्पनी और ईंधन सप्लायर ने हिस्सेदारी की।
भुगतान 1 मिनट में पूरा
विमान के ज़रूरी दस्तावेज़ों, डिजिटल चालान और ईंधन के लिए होने वाले भुगतान को ब्लॉकचेन प्लेटफार्म के अंतर्गत स किया गया। जहाँ मुख्य रूप से एस 7 एयरलाइंस, निजी क्षेत्र में रूस का सबसे बड़ा बैंक अल्फ़ा और ईंधन मुहैया कराने वाली कम्पनी गैज़प्रोमनेफ्ट-एयरो ने ब्लॉकचेन आधारित ऐप के ज़रिये भुगतान प्रक्रिया को पूरा किया। इस दौरान मैन्युअल रूप से होने वाले कार्य ख़त्म किये गए, जबकि 30 मिनट तक का समय लेने वाले भुगतान को मात्र 1 मिनट में पूरा कर लिया गया।
रूस के टोलमाचेवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए इस प्रयोग के लिए घरेलू उड़ान भरने वाले विमान को चुना गया था। परीक्षण के बाद एयरलाइंस और ईंधन कम्पनी अब इसके विस्तार की योजना तैयार कर रहे है हालांकि अभी घरेलू उड़ानों को लेकर ही प्रयोग के चरण चल रहे हैं।
मनी कंट्रोल के अनुसार ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मदद से निजी बैंक अल्फ़ा और गैज़प्रोमनेफ्ट-एयरो, ईंधन कम्पनी ने स्वचालित व्यापारिक गतिविधि के तहत एयरलाइंस के साथ प्रयोग किया। एप्लिकेशन एक साझा खाताधारक पर ईंधन मांग के बारे में डेटा साझा करता है, जिसमें से एक प्रति एस 7, गैज़प्रोमनेफ्ट-एयरो और अल्फा बैंक द्वारा प्रबंधित की जाती है। प्रत्येक लेनदेन के दौरान स्मार्ट अनुबंध के माध्यम से डिजिटल चालान के साथ, ईंधन के लिए भुगतान भी नेटवर्क पर किया जा सकता है। परीक्षण अभी घरेलू उड़ान के लिए इस्तेमाल हो रहे विमान को लेकर किया जा रहा है गौरतलब है कि इससे पहले कम्पनी यात्रियों को टिकट बुक कराने की सुविधा को लेकर भी ब्लॉकचेन का सफल प्रयोग कर चुकी है।
The post ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से विकसित होगी एयरलाइन भुगतान प्रणाली appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2NpI9Qy
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment