Wednesday, 29 August 2018

कनाडा में भी शुरू होगा ब्लॉकचेन डेवलेपर कोर्स

ब्लॉकचेन डेवलेपर कोर्स के अंतर्गत व वितरित खाता प्रौद्योगिकी

आस्ट्रेलिया और अमेरिका के बाद अब कनाडा भी उन देशों की फेहरिस्त में शामिल होने जा रहा है जो कि छात्रों के लिए ब्लॉकचेन डेवलेपर कोर्स मुहैया करा रहे है। जॉर्ज ब्राउन पहला कनेडियन कॉलेज है जहाँ आने वाले छात्रों को नए कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया सितंबर माह से शुरू होगी, पहले बैच में कुल 20 छात्रों का चयन कर कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लेज़र डिस्ट्रीब्यूशन और डीएपीपीएस

राज्य में ब्लॉकचैन के बढ़ते प्रयोग और व्यापार क्षेत्र में बेहतर रोज़गार के मौके प्रदान करने के उद्देश्य से अधिकतर कंपनियां ब्लॉकचेन विशेषज्ञ की मांग कर रही है। उद्योग जगत में पैदा हुई इस परिस्थिति से निपटने के लिए जार्ज ब्राउन कॉलेज के तरफ से पहल की गयी है। संस्थान ने पहले चरण के लिए उद्योगों में लेज़र डिस्ट्रीब्यूशन और डीएपीपीएस को चुना गया है जहाँ छात्रों को ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाएगा। तीन सेमेस्टर के इस कोर्स में कुल 20 सीट निर्धारित की गयी है। ब्लॉकचेन डेवलेपर कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा, यह भी पहला अवसर होगा जब ब्लॉकचैन क्षेत्र में कनेडियन कॉलेज द्वारा आधिकारिक तौर पर सर्टिफिकेट दिया जा रहा है।

क्रिप्टोस्लेट के मुताबिक ब्लॉकचेन डेवलेपर कोर्स के अंतर्गत वितरित खाता प्रौद्योगिकी (डीएलटी) परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। कोर्स के लिए बनाये गए विशेष सॉफ्टवेयर के लिए उद्योग से जुड़े निवेशकों और विशेषज्ञों ने भी सहायता की है। बाजार के जोखिम और अनुमान संबधी प्रयोगशाला की सुविधा भी छात्रों को मुहैया कराई जायेगी। जार्ज ब्राउन कॉलेज की तरफ से गठित प्रशिक्षण दल में अनुसंधान और शेयर बाज़ार से जुड़े लोगों को भी शामिल किया है जो छात्रों को बाजार की व्यवस्था और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप जानकारी देंगे। साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत आने वाले नियमों को लेकर भी छात्रों का मार्गदर्शन करना भी कोर्स में शामिल किया गया है।

The post कनाडा में भी शुरू होगा ब्लॉकचेन डेवलेपर कोर्स appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2NtNTZz
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

No comments:

Post a Comment