Friday, 31 August 2018

आईओएस यूजर्स के लिए शुरू हुई ब्लॉकचेन पेमेंट की नयी व्यवस्था

नयी ब्लॉकचेन पेमेंट ऐप का विकल्प

भारत और यूएई के बीच वित्तीय लेनदेन की सुविधाओं को और अधिक मज़बूत और सशक्त बनाने के लिए एक नयी ब्लॉकचेन पेमेंट ऐप का विकल्प शुरू किया गया है। सिंगापुर की फिनटेक कम्पनी लाला वर्ल्ड ने फिलहाल ये सुविधा आईफोन यूज़र्स के लिए पेश की है। जिसके ज़रिये दोनों देशों में आईओएस का उपयोग कर रहे उपभोक्ता ऑनलाइन वित्तीय व्यवस्था में और अधिक सरल रूप से कार्य कर सकेंगे। कम्पनी द्वारा प्रयास किया गया है कि बिल भुगतान में ज्यादा से ज्यादा अवसर ग्राहकों को दिए जाएँ। इनमें मुख्य रूप से डीटीएच सेवा और मोबाइल फोन बिल का भुगतान मुख्य रूप से निर्धारित किया गया है।

रीचार्ज़ और टॉपअप की सुविधा

यूएई और भारत में आईफोन इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए लाला वर्ल्ड ने इस नयी ब्लॉकचेन पेमेंट ऐप को लांच किया है। इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूज़र को सबसे पहले रजिस्टर्ड होना होगा, उसके बाद ग्राहक को कम्पनी की तरफ से एक यूनीक आईडी प्रदान कर दी जायेगी। जिसके अंतर्गत वह अपने डिश टीवी, बिजली, फोन और अन्य बिल के भुगतान संभव कर सकते हैं। वहीँ दूसरी और रीचार्ज़ और टॉपअप की सुविधा का लाभ भी ग्राहकों द्वारा लिया जा सकता है।

ईस्ट कोस्ट डेली के अनुसार ब्लॉकचेन पेमेंट ऐप को लेकर लाला वर्ल्ड ने कई तरह के प्रयोगों पार किया। ताकि इस नए विकल्प से ग्राहकों को दी जा रही सुविधा के साथ साथ दोनों देशों के वित्तीय क्षेत्र में भी पारदर्शिता और कानूनी मानकों पर भी कोताही न हो सके। भारत की बात करें तो यूजर्स की संख्या को देखते हुए करीब 27 तरह के भुगतान और रीचार्ज़ को शामिल किया गया है। लाला वर्ल्ड की ओर से लांच की गयी ये पेमेंट व्यवस्था एआई और ब्लॉकचेन टेक्नालॉजी पर आधारित है, जिसके अंर्तगत दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को और अधिक व्यापक स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

The post आईओएस यूजर्स के लिए शुरू हुई ब्लॉकचेन पेमेंट की नयी व्यवस्था appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2C3Krn5
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

No comments:

Post a Comment