Tuesday, 31 July 2018

क्रिप्टोकरेंसी से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा https://ift.tt/2KeeKq3

रूस में क्रिप्टोकरेंसी का दायरा दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है एक तरफ जहाँ निवेशक क्रिप्टो व्यापार में रुचि दिखा रहे है वहीँ दूसरी तरफ स्थानीय सरकार का भी क्रिप्टोकरेंसी में भरोसा गहरा होता जा रहा है। इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जहाँ सम्बंधित विभाग ने पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को स्वीकृति प्रदान की है। यानि की अब रूस में पर्यटन से जुड़े लोग और रूस से बहार के पर्यटक क्रिप्टोकरेंसी की मदद से घूमने फिरने के साथ-साथ रहने और खाने की सुविधाओं का भुगतान क्रिप्टोकरेंसी से कर सकेंगे।

बिटकॉइन और ऑल्टकॉइन से भुगतान

रशियन संसद से जुड़े अधिकारियों का कहना है की इस सम्बन्ध में राजनेताओं ने भी सहमति ज़ाहिर करते हुए पर्यटन में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल की बात कही है। साथ ही संसद की तरफ से क्रिप्टोकरेंसी और पर्यटन को लेकर एक वैधानिक नियम तय करने पर भी ज़ोर दिया गया है। यदि सब कुछ ठीक चलता रहा तो जल्दी ही रूस के नागरिकों के साथ-साथ विदेशों से आने वाले पर्यटक बिटकॉइन और ऑल्टकॉइन से भुगतान कर सकेंगे, पहले चरण में होटल और परिवहन की सेवाओं के लिए क्रिप्टो को निर्धारित किया जायेगा।

क्रिप्टो न्यूज़ के अनुसार जिस तरह से विश्व भर में क्रिप्टो को लेकर लोगों में उत्साह है। इससे पता चलता है की आर्थिक क्षेत्रों के अलावा अन्य विभागों को बेहतर व्यापार प्रदान करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग बेहद ज़रूरी हो गया है। रशियन सरकार पर्यटन को लेकर काफी गंभीर है इसलिए क्रिप्टो और इससे जुड़े निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जालिद ही नयी नियमावली का गठन किया जाएगा। गौरतलब है की रूस क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार को लेकर कठोर नहीं है। इस वजह से देश में क्रिप्टो एक्सचेंज और ट्रेडिंग की संख्या में बढ़ोतरी हुए है न सिर्फ रूस के लोग बल्कि विदेशी कारोबारी भी रूस में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में शामिल है। अब ऐसे व्यापारियों को संसद की तरफ से जारी होने वाले निर्देशों का इंतज़ार है।

The post क्रिप्टोकरेंसी से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2KeeKq3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment