ब्लॉकचेन की उपयोगिता और तकनीकी स्तर पर इसके सकारात्मक प्रभाव के उद्देश्य के साथ स्पेन भी अब ब्लॉकचेन प्रणाली के इस्तेमाल पर ज़ोर दे रहा है। हाल है में स्पेन की दो प्रमुख संस्थानों ने इस विषय पर रिसर्च आरम्भ कर दी है। इसके लिए स्थानीय सरकार से लेकर वित्त एवं आईटी मंत्रालय सभी ने स्वीकृति देते हुए कार्य योजना को जल्दी ही पूरा करने का निर्देश दिया है।
आटोमैटिक लर्निंग ऐप होंगे अपग्रेड
रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन की स्पैनिश सोसायटी आफ आथर्स एन्ड पब्लिशर और मैड्रिड स्कूल आफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ने एक साथ मिलकर ब्लॉकचेन की उपयोगिता के साथ कॉपीराइट मैनेजमेंट में स्थापित करने के विषय पर कार्य शुरू कर दिया है। सरकार और सम्न्बंधित विभाग से निर्देश के बाद दोनों संस्थानों ने एक वर्ष का समय माँगा है जबकि स्थानीय सरकार दिसंबर 2018 तक ब्लॉकचेन प्रणाली को सभी विभागों में प्रयोग लाने की कवायद में है। संस्थान इस दौरान ब्लॉकचेन का डेटा संरक्षण, ऑनलाइन पेमेंट, ग्राहक डिटेल और आटोमैटिक लर्निंग ऐप को अपग्रेड करने का काम करेगा। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से स्पेन में अलग अलग सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं ब्लॉकचेन के उपयोग को लेकर आवाज उठाती रही हैं। साथ ही निवेशकों की संख्या में इज़ाफ़ा और ब्लॉकचेन से सम्बंधित योजनाएं भी लोगों के बीचा आती रही है।
बिटकॉइन एक्सचेंज गाइड के अनुसार स्पैनिश सरकार ने अब साल के अंत तक सभी निजी और सरकारी विभागों से ब्लॉकचेन उपयोग सम्बन्धी जानकारी मांगी है। ताकि जल्दी से जल्दी ब्लॉकचेन को प्रशासनिक गतिविधियों में स्थापित कर लोगों को सुविधा दी जा सकें। अभी तक की जानकारी में ब्लॉकचेन को सबसे सुरक्षित मन गया है, इसके अंर्तगत न तो डेटा चोरी होने का खतरा बताया गया है और न ही किसी जानकारी के लीक होने का खतरा। यही वजह है की सरकार शैक्षिक संस्थानों के साथ साथ वित्त और स्वास्थ्य विभाग को भी ब्लॉकचेन से अपग्रेड करना चाह रही है।
The post स्पैनिश ढूंढ रहे ब्लॉकचेन की उपयोगिता appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2LwkTU2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment