Monday, 30 July 2018

एक्सचेंज में रिप्पल की लम्बी छलाँग https://ift.tt/eA8V8J

क्रिप्टो जागत कि प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी रिप्पल ने बाजार में लम्बी छलांग लागते हुए विश्व की 20 से अधिक फिएट मनी के साथ खुद को जोड़ लिया है। इसमें एशियाई अफ़्रीकी यूरोपीय और खाड़ी देशों कि मुद्राएँ शामिल है। कम्पनी के इस प्रयास के बाद अब निवेशक इन सभी मुद्रों के साथ किसी भी एक्सचेंज पर रिप्पल कि ट्रेडिंग कर सकेंगे। साथ ही रिप्पल को भी ट्रेडिंग में उछाल कि उम्मीद है।  विश्व की बड़ी मुद्राओं के साथ पेयरिंग से रिप्पल के निवेशकों की संख्या में इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है।

रिप्पल के साथ शामिल हुई मुद्राएं

हाल ही में जो मुद्राएं रिप्पल टोकन के साथ शामिल हुई हैं उनमें पोलिश जलोटी, यूनाइटेड अरब अमीरात से दिरहम, सिंगापुर डॉलर, फिलीपीन पीसो और चिलियन पीसो प्रमुख हैं रिप्पल ने यूएस, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जापान, यूरोप, दक्षिण कोरिया, टर्की, मैक्सिको, इंडोनेशिया और रूस के प्रमुख एक्सचेंज पर स्थानीय फिएट मनी कि पेयरिंग कर अन्य क्रिप्टो कंपनियों के लिए चुनौती पैदा कर दी है।

गौरतलब है कि रिप्पल ने कुछ समय पहले अपने लोगो में भी बदलाव किया था। जिसके मायने नयी रणनीति के तहत क्रिप्टो बाजार में अपनी पकड़ को मज़बूत करने को लेकर बताये गए थे। विशेषज्ञों कि माने तो रिप्पल बिटकॉइन को पीछे छोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

बिटकॉइन एक्सचेंज गाईड के मुताबिक रिप्पल इन सभी देशो की सरकार के साथ क्रिप्टो के भविष्य को लेकर लगातार समन्वय बनाने के लिए प्रयासरत है। क्रिप्टो एक्सचेंज के प्रसार और निवेशकों के लिए नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म की व्यवस्था को लेकर भी रिप्पल काफी गंभीर है। रिप्पल का क्रिप्टो टोकन एक्सआरपी के वॉल्यूम में भी निवेशकों ने काफी सुधार देखा है और इसकी वजह फिएट मनी का क्रिप्टो व्यापार में तेज़ी से शामिल करना बताया जा रहा है। बतौर गाईड रिप्पल कि तरफ से विशेषज्ञों की कई टीम विश्व के उन देशों पर भी शोध कर रही है। जहाँ अभी क्रिप्टो व्यापार को स्वीकार नहीं किया जा रहा है टीम के सदस्य ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार के सकारात्मक पहलुओं पर स्थानीय विभागो से लेकर ग्राहकों और निवेशकों तक पानी पहुंच बढ़ा रहे हैं।

The post एक्सचेंज में रिप्पल की लम्बी छलाँग appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2mROUip
via IFTTT

No comments:

Post a Comment