एशियाई क्रिप्टो एक्सचेंज पर अपनी स्तिथि मज़बूत करने की मंशा लेकर यूबिकॉइन जल्दी ही अपना मुख्यालय सिंगापुर में स्थापित करने जा रहा है। साथ ही स्थानीय निवेशकों की सुविधा के लिए उपभोक्ता सहायता केंद्र की योजना को भी पूरा कर लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक्सचेंज में यूबिकॉइन टोकन लिस्टेड होने के बाद सितंबर माह तक मुख्यालय के स्थानांतरण को पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि यूबिकॉइन यूबैंक मोबाईल ऐप का हिस्सा होगा। फिलहाल ये ऐप एशिया समेत 10 देशों में ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है जबकि कम्पनी ने ऐप के ज़रिये टोकन की बिक्री को समाप्त कर इसे एक्सचेंज के माध्यम से निवेशकों तक पहुंचाने की योजना बनायी है।
2.5 मिलियन से भी ज्यादा उपभोक्ता
यूबिकॉइन मार्केट एक पीयर टू पीयर प्लेटफार्म है जो कि निवेशकों को बड़े पैमाने पर व्यापार मुहैया कराता है। यूबैंक मोबाईल ऐप और सार्वजनिक टोकन बिक्री प्रक्रिया के बाद निवेशकों के लिए यूबिकॉइन को एक्सचेंज में लिस्टेड करने का काम चल रहा है। कम्पनी के मुताबिक 28 अगस्त तक यह सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। अगले चरण का काम सितंबर में शुरू होगा। जहाँ उपभोक्ता सहायता केंद्र के संचालन पर ज़ोर दिया जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल 2.5 मिलियन से भी ज्यादा सक्रीय उपभोक्ता यूबिकॉइन मार्केट से जुड़े हुए हैं।
एएमबी क्रिप्टो के अनुसार यूबिकॉइन मार्केट के प्रसार और एशियाई देशों के निवेशकों को लुभाने के लिए सिंगापुर को बेहतर स्थान माना गया है। चूँकि यहाँ क्रिप्टो विनियमन से लेकर एक्सचेंज सभी स्तरों में सरलता मौज़ूद है। कम्पनी का मुख्य उद्देश्य सिंगापुर में सक्रीय निवेशकों को प्लेटफार्म से जोड़ना है। इसके लिए ख़ास तौर पर उपभोगता सहायता केंद्र के ज़रिये यूबिकॉइन मार्केट से जुडी तमाम जानकारी और गतिविधयों को साझा किया जाएगा। इस केंद्र से निवेशकों को व्यापार सम्बन्धी सवालों के मुहैया कराये जाएंगे। यूबैंक ऐप को सैमसंग के साथ साथ फ्लाई में भी अपग्रेडेशन के साथ विकसित करने की योजना है। जिनका संचालन सिंगापुर में बनने वाले मुख्यालय से होगा।
The post सिंगापुर में बनेगा यूबिकॉइन मार्केट मुख्यालय appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2OAABur
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment