क्रिप्टो व्यापार से जुडी प्रमुख कम्पनी सोलुना एक बड़ी उपलब्धि की ओर कदम बढ़ा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्दी ही सहारा रेगिस्तान से भी क्रिप्टोटकरेन्सी माइनिंग करना संभव हो सकेगा। कम्पनी ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। जहाँ पहले चरण में मोरक़्क़ो शाषित रेगिस्तान में विंड प्लांट का निर्माण कर माइनिंग के लिए बिजली मुहैया कराना है। जिसकी क्षमता 900 किलोवाट तक होगी निर्माण कार्य अगले साल शुरू किया जाएगा।
1.5 अरब से लेकर 3 अरब डालर तक खर्च
योजना के मुताबिक सहारा पश्चिमी क्षेत्र को इसके लिए चुना गया है जबकि मोरक्को सरकार से इजाज़त के बाद 37,000 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य शुरू होगा विंड प्लांट का मुख्य उद्देश्य मोरक्को के प्रमुख ग्रिड तक बिजली व्यवस्था कायम करना है। जहां से क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के लिए बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। परियोजना पर 1.5 अरब से लेकर 3 अरब डालर तक खर्च होगा।
लम्बे समय से चल रहे शोध के उपरान्त सहारा रेगिस्तान के उस हिस्से को चुना गया है। जहाँ हवा की गति निरंतर तेज़ बनी रहती है। साथ ही यहाँ से मोरक्को ग्रिड तक तारों का जाल बिछाना भी अधिक मुश्किल नहीं है। सोलूना के इस योजना में अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म ब्रुकस्टोन पार्टनर्स भी सहयोग कर रही है।
सीनेंट डाट कॉम के अनुसार मोरक्को में क्रिप्टो व्यापार को लेकर कम्पनी काफी गंभीर है। हालांकि यहाँ चल रहे व्यापार में सेंध लगाने कीबात को कम्पनी स्वीकार नहीं कर रही है। बतौर कम्पनी विंड प्लांट का निर्माण मुख्य रूप से कम्पनी द्वारा की जा रही। क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के लिए बिजली की व्यवस्था को मज़बूत करना है। जबकि मोरक्को के स्थानीय व्यापार को प्रभावित किये बिना नए निवेशकों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। वहीँ स्थाई सरकार के स्वीकृति के बाद सहारा रेगिस्तान के आसपास क्रिप्टो माइनिंग के लिए केंद्र शुरू करने पर विचार किया जा सकता है। जबकि विनियमन और सुरक्षा के पार्टी सभी नियमों के पालन पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
The post सहारा रेगिस्तान से भी संभव होगी क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2nCAjI0
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment