Friday, 3 August 2018

ब्लॉकचेन से जुडी म्यांमार बैंकिंग व्यवस्था https://ift.tt/2ADaUqT

दुनियाभर की बैंकिंग व्यवस्था को मज़बूत कर चुकी ब्लॉकचेन प्रणाली की तरफ अब म्यांमार ने भी कदम बढ़ा दिए है। आर्थिक तंगी और तकनीकी रूप से कमज़ोर देश ने अपनी हालत सुधारने और अंतर्राष्ट्रीय भुगतान को मज़बूत करने के उद्द्श्य से थाईलैंड के साथ हाथ मिलाया है।

ब्लॉकचेन के ज़रिये लोगों को सुविधा देने की कवायद की है। थाईलैंड की क्रिप्टो कम्पनी न सिर्फ म्यांमार में ब्लॉकचेन प्रणाली को व्यवस्थित करेगी बल्कि देश से बहार काम कर रहे लोगों के पैसों को सिद्धे तौर पर उनके खातों में भी पहुंचाएगी।

अधिक प्रोसेसिंग फीस से बचेंगे लोग

म्यांमार के शैव बैंक ने ब्लॉकचेन के तहत उन सभी भुगतान के लिए योजना तैयार कि है जो कि थाईलैंड या उसके आसपास से किये जाते है गौरतलब है कि थाईलैंड में दो मिलियन से भी ज्यादा लोग ऐसे हैं जो की म्यांमार के रहने वाले य है ओर जीविका के तौर पर यहाँ काम कर रहे है। जबकि एक मिलियन थाईलैंड के बाहर कार्यरत है।

यह सभी लोग अपने देश म्यांमार में कमाई हुई रकम भेजने के लिए या तो एजेंट या फिर किस अन्य निजी संस्था की मदद लेते है। चूँकि बैंकिंग की प्रक्रिया से जाने पर इन्हे अधिक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग इसका फायदा उठाते है और रकम को गायब कर देते है।

क्रिप्टोवेस्ट के अनुसार म्यांमार के शैव बैंक ऑफ़ रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट और थाईलैंड के एवरेक्स ने ब्लॉकचेन के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला किया है। अब बिना किसी एजेंट और अतिरिक्त शुल्क चुकाए बिना थाईलैंड और आसपास में काम कर रहे म्यांमार के नागरिक अपना पैसा सीधे तौर पर अपने खातों में भेज सकते है। ब्लॉकचेन प्रक्रिया की वजह से पैसा तुरंत पंहुचा दिया जायेगा। इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा ब्लॉकचेन के माध्यम से ही थाईलैंड के अलावा आसपास के देशों से भी इसी तरह से भुगतान की व्वयवस्था स्थापित करने के लिए भी म्यांमार के द्वारा प्रयास किये जा रहे है।

The post ब्लॉकचेन से जुडी म्यांमार बैंकिंग व्यवस्था appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2ADaUqT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment