Wednesday, 1 August 2018

लोन दिलाने में भी अहम् ब्लॉकचेन https://ift.tt/2KiCdXf

बैंकिंग व्यवस्था में भी ब्लॉकचेन बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  डेटा संरक्षण से लेकर भुगतान प्रक्रिया में सफल होने के बाद अब लोन के क्षेत्र में भी ब्लॉकचेन पर भरोसा जताया जा रहा है।  हाल ही में चीन के एक बैंक ने पहली बार ब्लॉकचेन प्रणाली के ज़रिय लोन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया।  प्रक्रिया की ख़ास बात ये रही की लोन किसी बड़े व्यवसायी या उद्यमी को नहीं बल्कि साधारण किसान को दिया गया।  ब्लॉकचेन की इस उपयोगिता ने खेती से जुड़े लोगों और निवेशकों को एक नयी दिशा देने का काम किया है।

ज़रूरी प्रक्रियाएं ब्लॉकचेन के माध्यम से

दुनिया के सबसे बड़े बैको की श्रेणी में शामिल एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चायना ने नयी पहल करते हुए राज्य में $300000 का लोन पास किया है।  इसके लिए सभी ज़रूरी प्रक्रियाएं ब्लॉकचेन के माध्यम से पूरी गयी लोन देने के एवज़ में सिक्युरिटी के तौर पर ज़मींन को बैंक के अधीन लिया गया।  इस प्रयास के चलते बैंक और किसान दोनों को किसी ख़ास तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और काम समय में लोन प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया।  एक तरफ जहाँ बैंक ने दस्तावेज़ों की पूर्ण सुरक्षा पर संतुष्टि जताई वहीँ किसान भी अब लोन की इस नयी प्रक्रिया को अपनाने में सहज नज़र आ रहे हैं।

बतौर क्रिप्टो वेस्ट इससे पहले भी एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चायना ने स्पेन के साथ मिलकर ब्लॉकचेन के अंतर्गत लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था।  लेकिन किसानो और बैंकिंग व्यवस्था के बीच यह पहला सफल प्रयास है जो किसान अपनी पूरी ज़मीन पर खेती करने में असमर्थ होते है।  या फिर जिनके पास आर्थिक विषमतायें है वे ब्लॉकचेन को अपनाकर बैंक से  सीधे संपर्क कर सकते है।  और खेती को बढ़ावा देने के लिए बैंक उनको लोन के अलावा अन्य सभी सुविधाएँ मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है।

The post लोन दिलाने में भी अहम् ब्लॉकचेन appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2KiCdXf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment