Friday, 3 August 2018

कॉइन कारोबारियों के लिए नया विनियमन लागू https://ift.tt/2O9RRXn

क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के लिए यूँ तो फिलीपीन एक खुला मंच है लेकिन बाजार की सुरक्षा और पारदर्शिता की प्रतिबद्धत्ता दिखाते हुए स्थाई सरकार ने नया विनियमन लागू कर दिया है। इसके अंतर्गत आईसीओ ट्रेडिंग से जुडी कम्पनी को देश के भीतर पंजीकरण के साथ-साथ व्यापार की समस्त जानकारी को सम्बंधित विभाग के साथ साझा करने का प्रावधान निश्चित किया गया है।

नए विनियमन से एक तरफ जहाँ सरकार का क्रिप्टो क्षेत्र पर नियंत्रण रहेगा।वहीँ धोखे और गैरकानूनी गतिविधियों की संभावनाओं को भी समाप्त किया जा सकेगा। विनियमन के इस कदम को क्रिप्टो कारोबारियों ने सराहा है और सन्तुस्टि ज़ाहिर की है।

तीन हफ़्तों के बाद व्यापार की अनुमति

सिक्युरिटी एन्ड एक्सचेंज कमीशन की तरफ से लागू विनियमन में मुख्य तौर पर आईसीओ पर नियंत्रण रखने का प्रयास किया गया है। शर्तों के मुताबिक किसी भी नए स्टार्टअप या कम्पनी जो की आईसीओ प्रदान करती है। उसे अपने वॉल्यूम और बिक्री की जानकारी अपडेट करनी होगी। जबकि देश से बाहर संचालन कर रही कंपनियों को स्थानीय न्यायधिकार क्षेत्र के अंतर्गत अपना रजिस्टर्ड कार्यालय स्थापित करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कमीशन सम्बंधित टोकन कि जांच करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि यह व्यापार के लिए कितना सुरक्षित है। करीब तीन हफ़्तों के बाद इसके परिणाम आने पर आईसीओ कम्पनी को व्यापार की अनुमति दी जायेगी।

क्रिप्टोवेस्ट के अनुसार फिलीपीन में क्रिप्टोकरेंसी का व्यापक बाजार है यहाँ 100 से अधिक कंपनियां बड़े पैमाने पर आईसीओ टोकन उपलब्ध कराने की ट्रेडिंग में शामिल है। नए विनियम को लागू करने से पहले कमीशन ने इन सभी कंपनियों के साथ साथ बैंकिंग और मार्केटिंग क्षेत्रों के लोगों की राय ली। करीब तीन महीनो तक विचार विमर्श और ज़रूरी बदलाव के साथ अब विनियमन को लागू किया गया।यही वजह है कि नये नियामक को लेकर क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार से जुड़े कारोबारियों और विशेषज्ञों ने कमीशन के साथ सहमति जताते हुए इसे भविष्य के लिए बेहतर कदम करार दिया है।

The post कॉइन कारोबारियों के लिए नया विनियमन लागू appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2O9RRXn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment