Saturday, 15 September 2018

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर चल रही 65 प्रतिशत कंपनियां – सर्वे रिपोर्ट

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी अधिग्रहण को लेकर भुगतान कंपनियां

विश्व में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का स्तर लगातार वृद्धि कर रहा है चाहे कम्पनी सार्वजानिक क्षेत्र की हो या फिर निजी क्षेत्र की सभी ब्लॉकचैन को अपनाकर खुद को मज़बूत करने के लिए प्रयासरत हैं। इस बात की पुष्टि के लिए ने निजी कम्पनी ने सर्वे को आधार बनाया जिसमें पता चला है की करीब 65 % कंपनियां ब्लॉकचैन को स्वीकार कर उनमें भरोसा जता रही है।

एथेरियम मंच का चयन

ये सभी कंपनियां किसी न किसी रूप में ब्लॉकचैन टेक्नालाजी का इस्तेमाल कर व्यापार मंच को सक्रीय कर रही है। सर्वेक्षण के मुताबिक 10,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ लगभग दो-तिहाई (65 प्रतिशत) व्यवसाय ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता दे रहे है। हालांकि इनमें अधिकतर कंपनियां भुगतान प्रणाली से जुडी हुई है। बावजूद इसके अन्य क्षेत्र की कंपनियां भी इस टेक्नोलॉजी के प्रति आकर्षित होती जा रही हैं। सर्वेक्षण में यह भी पता चलता है कि लगभग आधा कंपनियां एथेरियम का चयन करने के अपने मंच के रूप में उपयोग करने पर विचार कर रही थीं। मंच के टोकन मानकीकरण को इस व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार माना गया है, क्योंकि यह समर्पित डीएपीपीएस और स्मार्ट अनुबंधों के निर्माण की अनुमति देने के साथ साथ पारदर्शिता की प्रक्रिया भी स्थापित करता है है।

द नेक्स्ट वेब के मुताबिक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी अधिग्रहण को लेकर भुगतान कंपनियां काफी पॉजिटिव हैं। इस टेकोलॉजी द्वारा प्रदान किये मंच पर व्यापार करने से धन और समय दोनों की बचत को देखते हुए कंपनियों को रुझान इनकी तरफ बढ़ रहा है। जुनिपर रिसर्च के सर्वे में यहबात भी सामने आयी है की एशियाई देशों ने ब्लॉकचैन प्रणाली को यूरोपीय देशों की अपेक्षा जल्दी और व्यापक रूप से ग्रहण किया है। यही वजह है की क्रिप्टोकरेंसी व्यापार के अलावा अन्य जगहों पर भी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी तेज़ी से अपनाई जा रही है। यूएसए न्यूज़ पोस्ट के अनुसार पिछले साल की अपेक्षा इस बार भुगतान आधारित कंपनियों की संख्या में कमी आयी है जो की ब्लॉकचैन प्लेटफार्म पर चल रही है।

The post ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर चल रही 65 प्रतिशत कंपनियां – सर्वे रिपोर्ट appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2xjKRAt
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

No comments:

Post a Comment