प्रमुख केनेडियन बैंकों में से एक टीडी बैंक ने ग्राहकों को पूर्ण रूप से डिजिटल और व्यवस्थित सेवा देने के लिए नए ब्लॉकचेन स्टार्टअप प्लेटफार्म की सहायता लेने की योजना बनायी है। इस पहल के अंतर्गत बैंक ने हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन नामक कम्पनी के साथ साझेदारी की है। जिसके माध्यम से बैंकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम रूप देने का काम किया जायेगा समझौते के तहत हाइड्रोजन अपने ब्लॉकचेन प्लेटफार्म को पूरी तरह से बैंक को समर्पित करेगा। ताकि बैंक उपभोक्ता तकनीक से अवगत हो सकें और इसका लाभ ले सकें।
ब्लॉकचेन प्लेटफार्म और एपीआई का एक्सेस
योजना के अनुसार टीडी बैंक अपने ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक सेवा प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रणाली को डिजिटलाइज़्ड करने के प्रयास कर रहा है। इसके लिए हाइड्रोजन फिनटेक की मदद ली गयी है जो की यूएस आधारित आईटी फर्म है टीडी बैंक अपनी वित्तीय योजनाओं और निवेश को प्रभावी बनाने के लिए हाइड्रोजन के एपीआई को वेब ब्रोकर प्लेटफार्म के साथ जोड़ देगा। जिसके माध्यम से निवेशक कम्प्यूटराइज़्ड प्रणाली के माध्यम से सलाह लेकर ईटीएफ में प्रवेश कर सकेंगे। फिलहाल पहले चरण की योजना ब्लॉकचेन प्लेटफार्म और एपीआई का ही एक्सेस दिया जाएगा जबकि दूसरे चरण में निवेश की प्रक्रिया को अमल में लाने का काम होगा।
बतौर क्रिप्टो न्यूज़ इण्डिया ब्लॉकचैन स्टार्टअप हाइड्रोजन के साथ टीडी बैंक की साझेदारी को निवेशकों के लिए काफी एहम माना जा रहा है, क्यूंकि इस कवायद के बाद निवेशकों और ग्राहकों को कमीशन और पेमेंट प्रोसेसिंग फीस में कटौती हो जाएगी। उन्हें कम शुल्क अदा करना होगा। दूसरी ओर रेडिट के मुताबिक हाइड्रोजन के लिए भी इस योजना को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, टीडी ग्राहक अप्रत्यक्ष रूप से कम्पनी के ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़ेंगे जिसका कम्पनी को फायदा होगा। उम्मीद जताई जा रही है की भविष्य में हाइड्रो टोकन को लेकर भी बैंक के साथ किसी नयी योजना पर काम शुरू होगा और कनाडा में हाइड्रोजन की स्थिति को मज़बूती मिलेगी।
The post केनेडियन बैंक शुरू करेगा नया ब्लॉकचेन स्टार्टअप प्लेटफार्म appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2MykgFf
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment