क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन से जुड़े निवेशकों व ग्राहकों को सुरक्षित व्यापार देने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए फ़्रांसिसी एजेंसी ने नए आईसीओ रेगुलेशन जारी किये है। वित्तीय कानून संरक्षण विभाग अथॉरिटी डेस मार्चेस फाइनेंशियर्स (एएमएफ़) को आईसीओ से जुडी तमाम कंपनियों पर नियंत्रण और निगरानी की ज़िम्मेदारी दी गयी है। साथ ही आईसीओ रेगुलेशन से गुजरने के लिए कंपनियों को एएमएफ़ से सत्यापन और पंजीकरण की प्रक्रिया से गुज़ारना होगा। ऐसा नहीं करने वाली कंपनियों को व्यापार से प्रतिबंधित रखे जाने का प्रावधान निर्धारित किया गया है।
निवेशकों के लिए सुरक्षा
गौरतलब है कि बेल्जियम थिंक टैंक के प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए राज्य में आईसीओ व्यापार पर निगरानी और व्यापार को सम्पूर्ण यूरोप से जुड़े निवेशकों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए फ़्रांस ने ही पहल की। इसके अंतर्गत वित्तीय मामलो पर निगरानी रखने वाली सरकारी एजेंसी अथॉरिटी डेस मार्चेस फाइनेंशियर्स से स्वीकृति लेने के बाद ही राज्य में आईसीओ व्यापार को शुरू किया जा सकेगा। नए आईसीओ रेगुलेशन की जानकारी को ट्विटर के माध्यम से साझा किया गया। फ़्रांसिसी एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि आईसीओ से जुडी कंपनियों और नए स्टार्टअप सभी को अपनी सम्पूर्ण जानकारी और लेनदेन की गतिविधि के बारे में एजेंसी को बताना होगा। जानकारी लिखित रूप से पंजीकरण के बाद जाँची जाएगी कम्पनी के सभी प्रस्ताव पर रिव्यू करने के बाद ही स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही निवेशकों को भी व्यापार के बारे में सचेत किया जायेगा।
द नेक्स्ट वेब के अनुसार आईसीओ रेगुलेशन को लेकर फ़्रांस मुख्य रूप से निवेशकों को सुरक्षा की गारंटी देना चाहती है। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाना चाहती है की यदि किस प्रकार से कम्पनी की तरफ से नुकसान होगा तो उसकी भरपाई भी कराई जाएगी। फ्रासं के इस कदम से यूरोपीय संघ में भी क्रिप्टोकरेंसी और विनियमन को लेकर उसकी स्तिथि काफी मज़बूत हो सकेगी। वहीँ यूएसए न्यूज़ पोस्ट के मुताबिक ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर फ़्रांस की स्थिति काफी सशक्त हुई है, निवेशकों के साथ साथ कंपनियों को प्रोत्साहन देने के लिए ख़ास तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करने को लेकर भी सरकार सक्रिय है।
The post फ़्रांस ने लागू किया नया आईसीओ रेगुलेशन appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2OoETFH
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9
No comments:
Post a Comment