शिपिंग कारोबार से जुडी कंपनियां अक्सर सामान की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती है लेकिन ब्लॉकचेन प्रणाली की मदद से इस समस्या का निपटारा किया जा सकता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियन बैंक की पहल के बाद शिपिंग में ब्लॉकचेन का इस्तेमाल प्रयोगात्मक रूप से किया जा रहा है। इसके जरिये कार्गो की हालत और दुरी दोनों पर नज़र रखी जायेगी यदि प्रयोग सफलरहा तो शिपिंग कारोबारियों के लिए यह एक नयी क्रांति का काम करेगा।
तेज़ और सटीक निगरानी संभव
कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ आस्ट्रेलिया ने शिपिंग कंपनियों के साथ करार करते हुए बादाम की पहली खेप को बाजार तक पहुँचाने के लिए ब्लॉकचेन प्रणाली का इस्तेमाल किया है। बादाम के कंटेनर में आईओटी चिप को स्थापित कर कंटेनर की हालत, तापमान, गति और समय सभी पर नज़र रखना सम्भव है। इस पहल में एथेरियम ब्लॉकचेन का प्रयोग किया गया है जबकि बादाम की पहली खेप मेलबर्न से जर्मनी भेजी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ब्लॉकचेन प्लेटफार्म के ज़रिय समुद्र के रास्तों पर तेज़ और सटीक निगरानी रखी जा सकती है। आईओटी यहाँ बेहतरीन काम करेगा इसके जरिये कार्गो के तापमान इसके रुट और डिलिवेरी के सही समय का जल्दी से जल्दी आकलन कर परिवर्तन करना संभव है।
बिटकॉइन मैगज़ीन के अनुसार इस एथेरियम ब्लॉकचेन का इस्तेमाल न सिर्फ कार्गो की स्तिथि जानने के लिए किया जा रहा है बल्कि इसकी मदद से दस्तावेज़ों की जांच से लेकर ऑनलाइन पेमेंट का काम भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है। बतौर कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ आस्ट्रेलिया परहले चरण में करीब 16 टन बादाम को इस नयी लेज़र प्लेटफार्म के ज़रिये बाहर भेजा जा रहा है। काफी शोध करने के बाद देश में कॉमर्स वित्त और व्यापार को डिजिटल करने के उद्देश्य से एथेरियम ब्लॉकचेन पर भरोसा जताया गया है। बेहतर परिणाम आने के बाद इस ब्लॉकचेन तकनीक को ग्लोबल स्तर पर उपयोग करने की सिफारिश की जाएगी।
The post ब्लॉकचेन बताएगा शिपिंग कार्गो का हाल appeared first on OWLT Market.
from OWLT Market https://ift.tt/2OtLcrU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment