Friday, 14 September 2018

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एमओयू का प्रस्ताव पास

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को लेकर भारतीय तंत्र भी काफी गंभीर

ब्रिक्स देशों के साथ आर्थिक रूप से मज़बूती के लिए एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM) द्वारा प्रस्तावित एमओयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंज़ूरी मिल गयी है। अब डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास के संदर्भ में वितरित खाताधारक और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के सुधार के लिए ब्रिक्स में शामिल अन्य देशों के बैंको के साथ मिलकर शोध किया जाना संभव होगा। शोध के दौरान ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के माध्यम से वित्त सेवाओं के परिचालन में बेहतर आयाम तलाशने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही पड़ोसी देशों के साथ आर्थिक नीतियों में भी सुधार के संकेत मिल सकेंगे।

प्रौद्योगिकी की सीमाओं और संभावनाओं पर कार्य

गौरतलब है की काफी समय से ब्रिक्स देशों की तरफ से सम्मेलन के दौरान ब्लॉकचेन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रया देते हुए इसके विकसित क्षेत्र को तलाशने की पहल की गयी थी। मौजूदा एमओयू व्यापार संचालन के क्षेत्रों की पहचान करने के संयुक्त अनुसंधान प्रयासों के माध्यम से वितरित खाताधारक / ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी की सीमाओं और संभावनाओं पर कार्य करने के लिए तैयार किया गया है। ब्रिक्स देशों के सदस्य बैंक इकोनॉमिको ई सोशल (ब्राजील बीएनडीईएस), चीन विकास बैंक (सीडीबी), विकास और विदेशी आर्थिक मामलों के लिए राज्य निगम बैंक (रूस ) और विकास बैंक ऑफ दक्षिणी अफ्रीका (डीबीएसए) एकजुट होकर इस दिशा में शोध करेंगे ।

न्यूज़ डॉग शेयर के अनुसार ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को लेकर भारतीय तंत्र भी काफी गंभीर है, यही वजह है की ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पहल करते हुए इस दिशा में कदम बढ़ाये गए थे। जहाँ ब्रिक्स राष्ट्र संपन्न और गतिशील डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ उठा देने और इस टेक्नोलॉजी को वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में क्रियान्वित करने के प्रयासों पर ज़ोर दिया गया था। वहीँ मनी कंट्रोल के मुताबिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल चीन और ब्राज़ील जैसे अलग अलग कार्यशैली की अर्थव्यवस्थाओं को समान रूप से एक मंच पर लाकर वित्तीय सेवाओं को संगठित करने का काम करेगा। जिसके ज़रिय देश में नयी तकनीक और पेमेंट प्रणाली से लेकर विभागों की सेवाएं दुरुस्त की जा सकेंगी।

The post ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एमओयू का प्रस्ताव पास appeared first on OWLT Market.



from OWLT Market https://ift.tt/2p7PJoE
via IFTTThttps://ift.tt/2OlCCL9

No comments:

Post a Comment